
जन्माष्टमी 2025 इस बार बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि 16 अगस्त को पड़ने वाली इस तिथि पर अष्टमी, रोहिणी नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और निशिता काल जैसे दुर्लभ और शुभ संयोग एक साथ बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये विशेष योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे।
इस विषय पर हमारी बातचीत भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से हुई। उनका कहना है,"इतना शुभ योग वर्षों में एक बार ही आता है और इस योग का सीधा असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा।"
तो आइए जानते हैं, वो कौन-सी भाग्यशाली राशियां हैं जिन्हें इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा, सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है।
इस जन्माष्टमी वृषभ राशि के जातकों पर वृद्धि योग का असररहेगा। इस योग के तहत आपको आर्थिक लाभ होगा। इतना ही नहीं, जमीन-जायदाद से जुड़े लाभ भी होंगे। वहीं अगर आपको अब तक नौकरी में परेशानी आ रही थी, तो अब वह समाप्त हो जाएगी। आपका वेतन भी बढ़ जाएगा। पारिवारिक जीवन में प्रेम-शांति और मानसिक सुख का अनुभव होगा ।
इसे जरूर पढ़ें- जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां भगवान श्री कृष्ण हो सकते हैं नाराज
कर्क राशि के जातकों को इस जन्माष्टमी प रधन लाभ होगा। आपके परिवार में सुख और समृद्धि आएगी। आप यदि किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं, तो वह भी मजबूत होंगे। आपको विवाह के अवसर प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं, अगर आप घर में कोई नया सामान लाने के बारे में सोच रही हैं, तो यह दिन उसके लिए भी शुभ है। इस पर्व पर खास जन्माष्टमी पूजा विधि जान लें और उसी के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें।

सिंह राशि के जातकों के लिए जन्माष्टमी पर कुछ खास रहेगा। आपको टीम लीड करने का मौका मिलेगा। आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया हो, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन मिलेगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस दिन आपको जन्माष्टमी व्रत कथा जरूर पढ़नी चाहिए।
कन्या राशि के लिए यह समय भाग्य और आर्थिक अवसरों से भरा रहेगा। अचानक धन लाभ, करियर में ठोस प्रगति और व्यक्तिगत जीवन में खुशियां सामने आएंगी। आपको पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा और आप नए संपर्क बनाएंगे और भविष्य में वो आपकेा बहुत ज्यादा लाभ पहुंचाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जन्म के समय आखिर क्यों काटा जाता है खीरा, जानें मान्यता
धनु राशि के जातकों को इस जन्माष्टमी में बन रहे खास संयोग से लाभ मिलने की संभावना है। श्रीकृष्ण की विशेष कृपा उन्हें आत्मविश्वास, यात्रा-सम्बंधित अवसर और शिक्षा-ज्ञान में वृद्धि का वरदान देगी। इस त्योहार पर आपको भरपूर आर्थिक लाभ भी मिलेगा और धन कमाने का कोई बड़ा अवसर भी मिलेगा।
यदि आपकी राशि इनमें से कोई है तो इस जन्माष्टमी पर विशेष रूप से पूजा-अर्चना, दान और मंत्र जप में लीन रहें क्योंकि यह समय निश्चित रूप से आपके लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।