image

हाथ में कितनी अंगूठियां पहननी चाहिए?

जहां एक ओर रत्न शास्त्र में इस बात का उल्लेख है कि कौन सा रत्न कब कैसे और किस लाभ के लिए पहनना चाहिए। ठीक वैसे ही इस बात का वर्णन भी मौजूद है कि अगर अंगूठी में रत्न धारण करके पहनते हैं तो कितनी अंगूठियां हाथ में होनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-10-02, 09:00 IST

रत्न शास्त्र के अनुसार, अंगूठी के रूप में रत्न धारण करना सबसे उत्तम माना जाता है क्योंकि उंगलियों में रत्न पहनने से उसका प्रभाव ग्रह-नक्षत्रों और कुंडली के साथ-साथ व्यक्ति के शरीर पर भी जल्दी नजर आने लगता है। जहां एक ओर रत्न शास्त्र में इस बात का उल्लेख है कि कौन सा रत्न कब कैसे और किस लाभ के लिए पहनना चाहिए।

ठीक वैसे ही इस बात का वर्णन भी मौजूद है कि अगर अंगूठी में रत्न धारण करके पहनते हैं तो कितनी अंगूठियां हाथ में होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अंगूठी की संख्या से भी शुभ-अशुभ परिणाम नजर आने लगते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि हाथों में कितनी अंगूठियां पहनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

हाथ में कितनी अंगूठियां पहनना है शुभ?

Can you wear 3 rings on one finger

रत्न सस्त्र कहता है कि पुरुषों को अपने हाथ में सिर्फ एक या दो अंगूठी ही धारण करनी चाहिए। एक या दो अंगूठी पहनने से पुरुषों के काम बनते हैं, भाग्य का साथ मिलता है, तरक्की होती है लेकिन दो से ज्यादा अंगूठी धारण करने पर काम बिगड़े लगते हैं और सफलता में बाधा आनी शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें: घर की अलमारी का दरवाजा किस दिशा में खुलना शुभ होता है?

वहीं, महिलाओं के लिए रत्न शास्त्र में तीन अंगूठी पहनने की बात कही गई है। रत्न शास्त्र के मुताबिक, महिलाओं को एक हाथ में दो अंगूठी और एक हाथ में एक अंगूठी, इस तरह से ही धरा करनी चाहिए। तीन अंगूठियां कभी भी एक हाथ में नहीं पहननी चाहिए। इससे ग्रह दोष या रत्न दोष लगता है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात को सोते समय कौन से काम नहीं करने चाहिए?

अंगूठियां पहनने से जुड़ी रत्न शास्त्र में कई और जरूरी बातें भी हैं जैसे कि 14 वर्ष का होने से पहले बच्चों को रत्न धारण नहीं कराना चाहिए क्योंकि रत्न की शुद्धता बनाए रखने में तब तक बच्चे सक्षम नहीं हो पाते हैं। इसके अलावा, किसी बीमार व्यक्ति को भी कोई सा भी रत्न नहीं पहनना चाहिए।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हाथ में कितनी अंगूठियां पहनना शुभ होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;