Somwar Ke Upay: सोमवार को करें गुड़हल फूल के ये विशेष उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से दूर हो सकती हैं आर्थिक तंगी

Somwar Ke Upay: अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं, तो सोमवार के दिन गुड़हल फूल के उपायों को आजमाकर आप भगवान शिव और मां लक्ष्मी की कृपा पा सकती हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, आइए इन उपायों के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
image

Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन इस दिन आप कुछ विशेष उपायों को करके से मां लक्ष्मी की कृपा पा सकती हैं। ज्योतिषशास्त्रों के मुताबिक, सोमवार को गुड़हल के फूल के उपाय करने से कई परेशानियां दूर होती हैं। अगर आप या आपका परिवार कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इसे जल्द से जल्द ठिक करना चाहती हैं, तो गुड़हल के फूलों वाले विशेष उपायों को आजमाकर देख सकती हैं। मान्यता है कि सोमवार को लाल गुड़हल के फूल से किए गए कुछ उपाय से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी से इन सरल उपायों के बारे में जानते हैं, जिनसे आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं।

आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए आजमाएं गुड़हल के ये उपाय

Homemade fertilizer for hibiscus plant

मां लक्ष्मी को अर्पित करें गुड़हल का फूल

सोमवार के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें। यह उपाय धन की देवी को प्रसन्न करने और आर्थिक लाभ प्राप्त करने में सहायक माना जाता है।

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय

अपनी कोई विशेष आर्थिक मनोकामना मन में रखते हुए सोमवार के दिन भगवान शिव और मां लक्ष्मी दोनों को गुड़हल का फूल चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए

Hibiscus plant care tips for summer

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता लाने के लिए सोमवार के दिन गुड़हल का फूल घर के मुख्य द्वार पर या पूजा स्थान पर रखें।

सूर्य देव को जल अर्पित करते समय

कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि यदि आप सोमवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं, तो उसमें एक गुड़हल का फूल डालकर अर्पित करना आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-घर में इन चीजों की जगह बदलने से दूर हो सकता है वास्तु दोष

शिवलिंग पर गुड़हल का फूल चढ़ाएं

सोमवार के दिन स्नान आदि के बाद भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें गुड़हल का फूल अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को गुड़हल का फूल चढ़ाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।

इसे भी पढ़ें-क्या घर में आक का पौधा लगाना ठीक है? जानें वास्तु के नियम

गुड़हल फूल के उपाय करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

How to make hibiscus plant healthy

  • किसी भी उपाय को पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ करें।
  • फूल ताजा और साफ होना चाहिए।
  • ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं, तो इन सरल उपायों को आजमाने में आपकी समस्याओं का हल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय न करें ये गलतियां, तरक्की में आ सकती हैं रुकावटें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP