Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन इस दिन आप कुछ विशेष उपायों को करके से मां लक्ष्मी की कृपा पा सकती हैं। ज्योतिषशास्त्रों के मुताबिक, सोमवार को गुड़हल के फूल के उपाय करने से कई परेशानियां दूर होती हैं। अगर आप या आपका परिवार कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इसे जल्द से जल्द ठिक करना चाहती हैं, तो गुड़हल के फूलों वाले विशेष उपायों को आजमाकर देख सकती हैं। मान्यता है कि सोमवार को लाल गुड़हल के फूल से किए गए कुछ उपाय से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी से इन सरल उपायों के बारे में जानते हैं, जिनसे आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं।
सोमवार के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें। यह उपाय धन की देवी को प्रसन्न करने और आर्थिक लाभ प्राप्त करने में सहायक माना जाता है।
अपनी कोई विशेष आर्थिक मनोकामना मन में रखते हुए सोमवार के दिन भगवान शिव और मां लक्ष्मी दोनों को गुड़हल का फूल चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है।
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता लाने के लिए सोमवार के दिन गुड़हल का फूल घर के मुख्य द्वार पर या पूजा स्थान पर रखें।
कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि यदि आप सोमवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं, तो उसमें एक गुड़हल का फूल डालकर अर्पित करना आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- घर में इन चीजों की जगह बदलने से दूर हो सकता है वास्तु दोष
सोमवार के दिन स्नान आदि के बाद भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें गुड़हल का फूल अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को गुड़हल का फूल चढ़ाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।
इसे भी पढ़ें- क्या घर में आक का पौधा लगाना ठीक है? जानें वास्तु के नियम
इसे भी पढ़ें- ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय न करें ये गलतियां, तरक्की में आ सकती हैं रुकावटें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।