ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय न करें ये गलतियां, तरक्की में आ सकती हैं रुकावटें

ऑफिस डेस्क पर फूल रखना बहुत अच्छा होता है, लेकिन अक्सर लोग ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय वास्तु से जुड़ी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ जाते हैं।
rules to keep flowers on office desk according to vastu

वास्तु शास्त्र में ऑफिस डेस्क का बहुत महत्व माना गया है। आपका ऑफिस डेस्क कैसा इस बात का आपकी नौकरी एवं उससे जुड़ी सफलता पर भी प्रभाव पड़ता है। इसी कारण से वास्तु शास्त्र में ऐसा माना गया है कि ऑफिस डेस्क से संबंधित नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि जो लोग अपने ऑफिस डेस्क पर फूल रखना पसंद करते हैं उन्हें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

असल में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि ऑफिस डेस्क पर फूल रखना बहुत अच्छा होता है। फूलों की सुगंध और उनकी सुंदरता के प्रभाव से जहां एक ओर आपके आसपास का वातावरण अच्छा बना रहता है तो वहीं, दूसरी ओर फूलों से जुड़े वास्तु के कारण आपकी तरक्की के मार्ग खुलते हैं, लेकिन साथ ही हमारे एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि अक्सर लोग ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय गलतियां कर देते हैं।

ऑफिस डेस्क पर कैसे फूल न रखें?

kaise phool office desk pr nahi rakhne chahiye

ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा फूलों का मुख आपकी तरफ हो यानी कि फूल आपकी ओर झुके हुए हों न कि किसी अन्य दिश की ओर, नहीं तो इससे सकारात्मकता दूसरी ओर चली जाती है और आपकी तरफ नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ या अशुभ, जानें

ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि फूल मुरझाए हुए न हों। अगर अप फूल रखते हैं तो उनके मुरझाने से पहले ही बदल लें नहीं तो इससे न सिर्फ नकारात्मकता बढ़ती है बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, सफलता प्राप्ति में भी दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं।

ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि फूल कांटेदार न हों। ऐसा इसलिए क्योंकि कांटेदार फूल का डेस्क पर होना नौकरी के मामलों में भी बार-बार संकटों के आने को दर्शाता है। अगर अप गुलाब रखते हों डेस्क पर तो उसके कांटे हटाकर फिर ही रखें।

यह भी पढ़ें:घर की सुख-समृद्धि के लिए मनी प्लांट के पास किस तेल का दीपक जलाना चाहिए?

ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि फूल प्लास्टिक के न हों। वास्तु शास्त्र में प्लास्टिक को अशुद्ध धातु बताया गया है, ऐसे में उससे बने फूलों ओ ऑफिस डेस्क पर रखने से राहु का दुष्प्रभाव पड़ता है और नौकरी में बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं।

office desk pr phool rakhte samay dhyan rakhe ye niyam

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • वास्तु अनुसार ऑफिस डेस्क पर कौन सा पौधा रखना सबसे ज्यादा शुभ है?

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर मनी प्लांट रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।