क्या ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं आउल स्टेचू?

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर या ऑफिस में हमें क्या रखना चाहिए और किन चीजों को रखने से बचना चाहिए। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि आखिर ऑफिस डेस्क पर उल्लू की मूर्ति यानी कि आउल स्टेचू रखना सही है या गलत। 
Where should owl statue be placed

वास्तु शास्त्र में घर से लेकर ऑफिस तक से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं जिन्हें अगर फॉलो करें तो इससे न सिर्फ वास्तु दोष से बचा जा सकता है बल्कि लाइफ में प्रोग्रेस और पॉजिटिविटी को भी बरकरार रखा जा सकता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर या ऑफिस में हमें क्या रखना चाहिए और किन चीजों को रखने से बचना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर ऑफिस डेस्क पर उल्लू की मूर्ति यानी कि आउल स्टेचू रखना सही है या गलत और क्या है इसके पीछे का वास्तु तर्क।

ऑफिस डेस्क पर आउल स्टेचू रखने से क्या होता है?

ऑफिस डेस्क पर अगर आप आउल स्टेचू रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उसकी स्थापना वास्तु अनुसार होनी चाहिए।

kya office mein owl statue rakh sakte hain

अगर आप आउल स्टेचू रख रहे हैं तो उसके आकार से लेकर उसके रंग तक और उसकी संख्या से लेकर उसे रखने के तरीके तक सबका ध्यान रखना होगा।

यह भी पढ़ें:क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स

घर के लिए तो आउल स्टेचू हम कितना भी बड़ा ला सकते हैं लेकिन ऑफिस डेस्क पर रखने के लिए आउल स्टेचू 4 इंच का ही होना चाहिए इससे बड़ा नहीं।

इसके अलावा, आउल स्टेचू के रंग की बात करें तो वह येलो, वाइट या फिर आसमानी नीला हो तो बहुत शुभ है। लाल, हरा या गहरा नीला अवॉयड करें।

kya office mein owl statue rakhna chahiye

ऑफिस डेस्क पर आउल स्टेचू रखना चाहते हैं तो या तो 1 ही उल्लू वाला आउल स्टेचू रखें या फिर दो उल्लुओं वाला आउल स्टेचू रखना भी शुभ होता है।

एक स्टेचू में 3 उल्लू हों या फिर तीन उल्लुओं वाला स्टेचू हो, दोनों को ही ऑफिस डेस्क पर रखने से वास्तु दोष लगता है और उल्टा प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें:ऐसा मेन डोर घर में ला सकता है दरिद्रता, जानें उपाय

अब बताते हैं कि आउल स्टेचू को ऑफिस डेस्क पर कैसे रखें। एक लाल रंग का कपड़ा लें और अपने सीधे हाथ की तरफ डेस्क पर उसे बिछा लें।

office mein owl statue rakhne se kya hota hai

इसके बाद लाल रंग के कपड़े पर आउल स्टेचू रखें और याद रहे कि जहां आउल स्टेचू रखा है वो जगह हमेशा साफ रहे न कि गंदगी हो उस स्थान पर।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर ऑफिस डेस्क पर आउल स्टेचू रखना चाहिए या नहीं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP