(Where should dustbin be placed at office desk) वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन नेगेटिव एनर्जी का केंद्र माना जाता है। इसलिए चाहे घर हो या ऑफिस हो। इसे सही स्थान पर रखने के बारे में बताया गया है। अगर इसे गलत स्थान पर रखा जाए, तो इससे हानि होने के साथ-साथ रोग दोष की संभावना बढ़ सकती है।
अब ऐसे में घर या ऑफिस में डस्टबिन किस दिशा में रखना चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
उत्तर दिशा में न रखें डस्टबिन (Do not keep dustbin in north direction)
वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन को कभी भी घर या ऑफिस के उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लग जाता है और व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। इसलिए सही दिशा देखकर ही घर या ऑफिस में डस्टबिन रखें। इतना ही नहीं ऐसा कहा जाता है कि इससे धन हानि होने की संभावना रहती है और व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर दिशा में कूड़ेदान रखने से मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) नाराज हो जाती हैं। कार्यक्षेत्र में रुकावट आने लग जाते हैं और बच्चों का भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है। इसलिए गलती से भी उत्तर दिशा में डस्टबिन न रखें।
ऑफिस डेस्क के नीचे न रखें डस्टबिन (Do not keep dustbin under office desk)
अगर ऑफिस डेस्क के नीचे डस्टबिन रखा हुआ है, तो उसे तुरंत हटा दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क के नीचे गलती से भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए। इससे परेशानियां बढ़ने लग जाती है और नौकरी में भी संकट आने लग जाता है। ऑफिस डेस्क के नीचे डस्टबिन न रखें।
साउथ वेस्ट दिशा में रखें डस्टबिन (Keep dustbin in south west direction)
वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन रखने के लिए साउथ वेस्ट दिशा सबसे शुभ माना जाता है। इस दिशा में डस्टबिन रखने से सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि उपाय) की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - क्या घर की छत पर रख सकते हैं कूड़ेदान?
ड्रेसिंग टेबल के पास न रखें डस्टबिन (Do not keep dustbin near dressing table)
अगर आप भी ड्रेसिंग टेबल के पास डस्टबिन रखते हैं, तो आज ही हटा दें। इससे दांपत्य जीवन में परेशानियां बढ़ने लग जाती है और वाद-विवाद की स्थिति भी बनती है।
इसे जरूर पढ़ें - Vastu Tips: क्या बेडरूम में डस्टबिन रखना सही है?
डस्टबिन को हमेशा रखें साफ (Always keep the dustbin clean)
वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन को हर दिन साफ रखना चाहिए। साथ ही घर हो या ऑफिस हो, डस्टबिन को कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव बढ़ने लग जाता है और परेशानियां का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहांक्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों