नक्षत्र के हिसाब से बच्चों का रखें नाम, जीवन में मिलेगी तरक्की

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बच्चों का नाम ऐसा रखना चाहिए। जिसका कोई न कोई अर्थ हो। क्योंकि इसका प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ता है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

Children Name according to nakshatra

(children name according to nakshatra) माता-पिता अपने बच्चों की हमेशा तरक्की खुशी और तरक्की देखना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि हमारे बच्चा अच्छे संस्कार सीखें और आगे चलकर उनका और परिवार का नाम रोशन करें। वहीं बच्चों के नाम का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर पड़ता है, लेकिन आजकल लोग ट्रेंड के चक्कर में बच्चों का नाम भी तरह-तरह के रखते हैं। अब ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद तारीख और समय के हिसाब से उसकी कुंडली बनती है। ऐसे में पंडित जी या ज्योतिष द्वारा ही ग्रह-नक्षत्र के आधार पर जो अक्षर निकाले जाते हैं। उन्हीं पर बच्चों का नाम रखना शुभ माना जाता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि नक्षत्र के हिसाब से बच्चों का नाम कैसे रखें।

नक्षत्र और उनके अक्षरों के आधार पर रखें नाम

अश्विनी नक्षत्र में जन्मे बच्चे

th ashvini nakshatra born people x  March

अश्विनी नक्षत्र 27 नक्षत्रों में पहला नक्षत्र है, जो मेष राशि के पहले चरण में आता है। इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह केतु हैं। इसलिए इस नक्षत्र में जन्में बच्चों का नाम चू, चे, चो, ला आदि से रखें।

भरणी नक्षत्र में जन्मे बच्चे

भरणी नक्षत्र वृषभ राशि के प्रथम चरण में आता है। इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह है। शुक्र ग्रह को सौंदर्य, प्रेम, विलासिता और भौतिक सुखों का ग्रह माना जाता है। इस नक्षत्र में जन्में बच्चों का नाम ला, ली, लू, ले, लो आदि से रखें।

कृतिका नक्षत्र में जन्मे बच्चे

कृतिका नक्षत्र आग्नेय नक्षत्र है, जो सूर्य ग्रह द्वारा शासित होता है। इस नक्षत्र में जन्मे बच्चे तेजस्वी, बुद्धिमान, और ऊर्जावान होते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे बच्चों का नाम आ,ई, ऊ, ए, से रख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - क्या होते हैं गंडमूल नक्षत्र? जानें कैसा पड़ता है इनका राशियों पर प्रभाव

रोहिणी नक्षत्र में जन्मे बच्चे

रोहिणी नक्षत्र वृषभ राशि का चौथा नक्षत्र है, जो चंद्रमा ग्रह द्वारा शासित होता है। इस नक्षत्र में जन्मे बच्चे सुंदर, बुद्धिमान, और रचनात्मक होते हैं। इनमें कला, संगीत, और साहित्य में रुचि होती है। इस नक्षत्र में जन्मे बच्चों का नाम ओ, वा, वी, वू आदि से रख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Zodiac Signs Astro: ज्योतिष शास्त्र में क्यों होती हैं सिर्फ 12 राशियां?

मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे बच्चे

AH मृगशिरा नक्षत्र compressed x

मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है। इसका प्रभाव इन बच्चों को साहसी, ऊर्जावान और महत्वाकांक्षी बनाता है। चंद्रमा भी इस नक्षत्र को प्रभावित करता है, जो इनमें रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और भावुकता लाता है। इस नक्षत्र में जन्में बच्चों के नाम वे, वो,का, की आदि से रख सकते हैं।

नक्षत्र के हिसाब से बच्चों के नाम रखें। इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP