कुंडली में अगर कुछ ग्रहों की स्थिति ठीक न हो तो जीवन में संकट आ सकते हैं। ऐसे ही कुंडली में केतु का भी स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि केतु आपसे रुष्ट होता है तो आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।
इस वजह से लोग हमेशा इसे खुश करने के उपाय खोजते हैं। राहु और केतु दोनों को ही ज्योतिष के हिसाब से छाया ग्रह कहा जाता है और ये दोनों एक ही राक्षस से उत्पन्न हुए हैं। राक्षस के सिर वाले हिस्से को राहु और धड़ वाले हिस्से को केतु के नाम से जाना जाता है।
वास्तव में दोनों ही रहस्यमयी ग्रह माने जाते हैं और यदि इनमें से कोई भी नाराज होता है तो किसी भी काम में सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानते हैं कि कुंडली में केतु को मजबूत बनाने के उपायों के बारे में।
कुंडली में केतु के नाराज होने के संकेत
ऐसा माना जाता है कि यदि किसी की कुंडली में केतु की स्थिति ठीक नहीं है और यह ग्रह कमजोर है तो आपको बहुत से बेवजह आर्थिक नुकसान हो सकते हैं। ये आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। अगर आप किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो इसके दुष्प्रभाव से आपको इसमें सफलता नहीं मिलेगी।
ऐसी कई नकारात्मक बातें हैं जो कुंडली में केतु के कमजोर होने के संकेत देती हैं। केतु के दुष्प्रभाव से आपकी शादी में भी देरी हो सकती है। यही नहीं यह भी हो सकता है कि आपको फैमिली प्लानिंग में भी देर हो जाए। इसी वजह से केतु की स्थिति को कुंडली में ठीक करना जरूरी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या है केतु और साल 2023 में क्यों हो सकता है इसका बुरा प्रभाव
केतु की स्थिति को मजबूत बनाने के उपाय
यदि आपकी कुंडली में केतु ग्रह कमजोर है तो आप कुछ ज्योतिष उपायों से इसकी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि केतु सही स्थिति में है तो आपके किसी भी काम में बाधा नहीं होगी और सफलता के योग बनेंगे। केतु को मजबूत बनाने के लिए आप यहां बताए आसान उपाय आजमा सकते हैं।
गणपति को दूर्वा चढ़ाएं
यदि आपकी कुंडली में केतु की स्थिति ठीक नहीं है और आपके काम बेवजह बिगड़ते हैं तो आप इसे मजबूत बनाने के लिए गणपति को नियमित रूप से दूर्वा चढ़ाएं। दूर्वा घास गणपति को अत्यंत प्रिय है और इससे उन्हें प्रसन्न करने में मदद मिलेगी।
आप कोशिश करें कि मुख्य रूप से बुधवार के दिन गणपति को 21 दूर्वा घास चढ़ाएं और उनसे घर के कल्याण की प्रार्थना करें। गणपति को दूर्वा चढ़ाने के साथ माता दुर्गा की पूजा भी नियम से करें। इसके प्रभाव से जल्द ही केतु के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलेगी और कुंडली में इसकी स्थिति मजबूत होगी।
इसे भी पढ़ें: राहु-केतु ग्रह के प्रकोप से बचने के अचूक उपाय, पंडित जी से जानें
घर में नियमित दीया जलाएं
अगर आप कुंडली में केतु को मजबूत करना चाहते हैं तो प्रतिदिन शाम को घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें और विशेष रूप से शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का एक दीया जरूर जलाएं। इससे केतु के अशुभ प्रभाव में काफी मदद मिलेगी और आपके काम बनने लगेंगे।
इन चीजों का करें दान
यदि आप कुंडली में केतु की स्थिति ठीक करना चाहते हैं तो काले कंबल, काले तिल, केले आदि का दान जरूरतमंदों को करें। इस उपाय से केतु की स्थिति बहुत जल्द मजबूत हो सकती है। आपको गरीबों को भोजन कराना चाहिए और कपड़े भी दान में देने चाहिए। इन उपायों से भी केतु को मजबूत किया जा सकता है।
काले कुत्ते को भोजन कराएं
कुंडली में केतु को मजबूत करने का एक सबसे अच्छा उपाय यह भी है कि आप काले कुत्ते को नियमित रूप से भोजन कराएं। यदि आप रोज ऐसा करने में असमर्थ हैं तब भी आपको कम से कम शनिवार के दिन ऐसा जरूर करना चाहिए। इस उपाय से आपके रुके हुए काम जल्द ही पूरे होने लगेंगे। इसके अलावा आप छोटे बच्चों को परेशान करने से बचें।
केतु यन्त्र का करें इस्तेमाल
केतु के प्रकोप से बचने के लिए आपको भगवान हनुमान जी, गणेश जी और मां दुर्गा की पूजा तो करनी ही चाहिए। इसके साथ ही आपको रोज सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए जिससे केतु का कोई भी बुरा प्रभाव न पड़े। इसके साथ ही आप यदि घर में केतु यंत्र रखती हैं और इसकी भी पूजा करती हैं तो ये भी आपके लिए लाभदायक होगा।
इन रंगों का न करें इस्तेमाल
कुंडली में केतु को मजबूत बनाने के लिए आपको कुछ रंगों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। मुख्य रूप से आप भूरे और स्लेटी रंग का इस्तेमाल न करें। ये रंग आपके जीवन में समस्याएं ला सकते हैं। किसी भी शुभ काम में इन रंगों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
यदि आप यहां बताए आसान उपाय आजमाते हैं तो बहुत जल्द ही कुंडली में केतु की स्थिति मजबूत होती है और आपको किसी काम में असफलता भी नहीं मिलती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों