क्या लड्डू गोपाल को बिस्कुट और नमकीन का भोग लगा सकते हैं?

हिंदू धर्म में लड्डू गोपाल की मूर्ति लगभग सभी घरों में होती है। लोग अपने भाव और प्रेम के अनुसार गोपाल की पूजा और सेवा करते हैं।

 
laddu gopal ko prasad me namkeen ka bhog laga sakte hain

लड्डू गोपाल तो सभी अपने घरों में रखते हैं। आज भी उत्तर और मध्य भारत के कुछ राज्यों में बेटी का कन्यादान लड्डू गोपाल के साथ होता है। विवाह के बाद से ही बेटी लड्डू गोपाल का सेवा प्रारंभ करती है। सभी क्षेत्र और जगहों में लड्डू गोपाल के सेवा का नियम अलग है। बहुत से घरों में आज भी सुबह स्नान और पूजा के बाद मेवा-मिष्ठान का भोग लगाया जाता है और शाम में दीप जलाकर भोग लगाया जाता है। वहीं बहुत से जगहों में, खासकर ब्रजधाम के क्षेत्रों में लड्डू गोपाल की पूजा के साथ-साथ उनकी सेवा बिल्कुल एक छोटे बालक की तरह की जाती है।

सुबह शाम के पूजन और शयन आरती के अलावा उन्हें भोग में उस चीज को खिलाया जाता है, जो वे अपने लिए बनाते हैं। ऐसे भी बहुत लोग हैं, जिनके मन में यह सवाल आता है कि क्या लड्डू गोपाल को नमकीन और बिस्कुट का भोग लगाया जा सकता है? लोगों के इस सवाल को हमने अपने पंडित जी से पूछा, तब ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स जी ने इस पर बताया कि यदि आप अपने लड्डू गोपाल को एक बालक और भगवान की तरह मान रहे हैं, तो उनकी सेवा अपने बालक की तरह कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि वो भगवान हैं और उनकी सेवा भाव में कोई गलती न हो। आप उन्हें भोग के रूप में नमकीन या बिस्कुट तो चढ़ा सकते हैं, लेकिन वह सात्विक और शुद्ध होना चाहिए।

लड्डू गोपाल को भोग लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

laddu gopal prasad

  • जैसा कि पंडित जी ने बताया कि आप लड्डू गोपाल को नमकीन और बिस्कुट का भोग लगा सकते हैं, लेकिन वह शुद्ध और पवित्र होना चाहिए।
  • बिस्कुट का भोग लगाते वक्त पैकेट को पढ़ें, कहीं बिस्कुट में अंडा या दूसरी तामसिक चीजों का उपयोग तो नहीं हुआ है।
  • पैक्ड आइटम का भोग लगा रहे हैं, तो हरे रंग के निशान का ध्यान दें। हरे रंग का निशान शाकाहारी भोजन का चिन्ह है।

laddu gopal ko prasad main kya chadhana chahie
  • नमकीन आइटम का भोग लगा रहे हैं, तो उसमें लहसुन और प्याज का उपयोग न हुआ हो। सेव और आलू भुजिया में लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है।
  • यदि आपके पास समय है तो आप लड्डू गोपाल के लिए घर पर ही नमकीन या बिस्कुट का भोग तैयार कर सकते हैं, बाजार से खरीदने की तुलना में यह ज्यादा पवित्र होगा।
  • अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP