लड्डू गोपाल की सेवा तो ज्यादातर हिंदू घरों में होता ही है। लड्डू गोपाल के पूजन से लेकर भोग तक तुलसी के बिना अधूरी है। तुलसी की मंजरी हो या पत्ती भगवान श्री कृष्ण को बहुत प्रिय है। बहुत से जगहों में लड्डू गोपाल को तुलसी की मंजरी और पत्ती से बनी हुई माला पहनाई जाती है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि रोज-रोज जब तुलसी चढ़ाते हैं, तो वह इक्कठा हो जाते है, तो उसे क्या करना चाहिए। भगवान में चढ़े हुए तुलसी की मंजरी को फेंक भी नहीं सकते, नहीं तो उनका अपमान हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप सम्मानपुर्वक चढ़े हुए तुलसी को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाल कपड़े में बांधकर लॉकर में रखें
भगावन श्री कृष्ण में चढ़े हुए तुलसी पत्र और मंजरी को इकट्ठा कर लाल कपड़ें में बांध लें और उसे अपनी घर के तिजौरी या लॉकर में रखें। भगवान में चढ़ी हुई तुलसी और मंजरी शुभ फलदायी होती है, इससे आपके आवक में वृद्धि हो सकती है।
इकट्ठा कर दोबारा इस्तेमाल करें
सर्दियों और गर्मियों में मौसम के बदलाव के कारण ज्यादा तुलसी के मंजरी और पत्ते नहीं मिलते। ऐसे में आप चढ़े हुए तुलसी के पत्तों और मंजरी को किसी डिब्बे में स्टोर करें, फिर उसे तुलसी की मंजरीऔर पत्ते न होने पर भगवान को स्नान और भोग लगाने के लिए फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रसाद में डालने के लिए इस्तेमाल करें
तुलसी के मंजरी और पत्ते का उपयोग आप प्रसाद में डालने या फिर किसी को कुछ दान कर रहे हैं, तो उसके लिए फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा रविवार और एकादशीके दिन आप चढ़े हुए तुलसी के मंजरी और पत्ते को पूजा के लिए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बेडरूम में इन स्थानों पर रखें मोर के पंख, पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मिठास
मंजरी के बीज निकालकर पौधा लगाएं
चढ़े हुए मंजरी को सुखाकर उसे मिट्टी में डालकर दूसरा नया पौधा बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। मंजरी यदी पकी हुई है, तो उससे आसानी से नया पौधा तैयार हो जाएगा।
खाने पीने के लिए इस्तेमाल करें
चढ़े हुए तुलसी के पत्ते और मंजरी का उपयोग आप खाने के लिए कर सकते हैं, बहुत सी दवाई और चाय में इसका उपयोग कर सेवन कर सकते हैं। ध्यान रहे की इस्तेमाल की जाने वाली तुलसी के पत्तों को जूठे बर्तन और सिंक में न डालें।
इसे भी पढ़ें: अनार की लकड़ी के इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों