बसंत पंचमी का त्योहार, हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन को मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। साल 2025 मेंबसंत पंचमी 2 फरवरी, रवि के दिन मनाई जाएगी। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, यह दिन शिक्षा, बुद्धि और कला के क्षेत्र में उन्नति के लिए बेहद शुभ माना जाता है।
बसंत पंचमी के इस खास दिन पर माता सरस्वती की श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय करने से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता और प्रगति मिल सकती है। इस आर्टिकल में ऐसे तीन उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे बसंत पंचमी के दिन करने से बच्चों की बुद्धि तेज हो सकती है। साथ ही, वे शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इन उपायों के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
बसंत पंचमी पर बच्चों से करवाएं ये उपाय
बसंत पंचमी पर बच्चों से कराएं पूजा
बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चे से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करवाना बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही, पूजा के दौरान बच्चे मां सरस्वती को पीले फल, फूल, केसर आदि अर्पित अवश्य करें। इसके अलावा, देवी को मीठे पीले चावलों का भोग लगाना बेहद जरूरी है। कहते हैं कि ऐसा करने से देवी सरस्वती प्रसन्न होकर आपके बच्चे के मानसिक विकास का आशीर्वाद देती हैं।
इसे भी पढ़ें-जब ज्ञान और धन की होड़ में मां लक्ष्मी का हुआ था माता सरस्वती से भयंकर विवाद
बसंत पंचमी पर बच्चे जरूर करें इस मंत्र का जाप
बच्चों को बसंत पंचमी के इस खास दिन पर पूजा के दौरान मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित करने के बाद, ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही, जिन छात्रों को पढ़ाई में बाधा आ रही है, उन्हें इन मंत्रों के पुण्य प्रताप से दिक्कतें दूर हो जाती हैं। साथ ही तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें-साल 2025 में कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
जरूरतमंदों को शिक्षा सामग्री का दान
बच्चों से इस दिन शिक्षा से संबंधित वस्तुएं, जैसे किताबें, पेन, कॉपी आदि जरूरतमंदों को दान कराएं। बच्चे अपनी किताबें और पेन मां सरस्वती के चरणों में अर्पित करें। फिर इन्हें जरूरतमंद छात्रों को दान करें। इस उपाय से बच्चों में दान का संस्कार विकसित होता है, वाणी दोष दूर होता है, और उनकी स्मरण शक्ति बढ़ती है। साथ ही, इससे बुद्धि भी तेज हो सकती है और इससे बच्चों का मन आध्यात्म की ओर अग्रसर होता है।
इसे भी पढ़ें-बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को चढ़ाएं ये फूल, तरक्की के खुलेंगे रास्ते
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों