Urvashi Mandir Significance and History: मां उर्वशी मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले के बामणी गांव में स्थित है, जो कि बद्रीनाथ धाम से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बद्रीनाथ आने वाले लगभग सभी तीर्थयात्री इस मंदिर के दर्शन भी करते हैं। मां उर्वशी मंदिर में स्थानीय भक्तों का नियमित रूप से आना-जाना लगा रहता है। मंदिर में विशेष रूप से नवरात्रों के दौरान कई धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। आपको बता दें कि मां उर्वशी मंदिर को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है और उन्हें स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सराओं में से एक माना जाता है। इन सब के बीच लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर यह उर्वशी माता के मंदिर में कौन से भगवान की पूजा की जाती है और इस मंदिर का धार्मिक महत्व क्या है। तो चलिए हम आपको पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर से जुड़ी दो मुख्य कथाओं के बारे में बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- हारे का सहारा खाटू श्याम दर्शन के लिए कम से कम कितनी बार जाना चाहिए? ज्योतिषाचार्य से जानें
एक मान्यता के अनुसार, जब भगवान शिव माता सती को मुक्ति दिलाने के लिए पृथ्वी लोक का भ्रमण कर रहे थे, तब विष्णु भगवान नें शिव जी के क्रोध को शांत करने के लिए सुदर्शन चक्र चलाए थे, जिससे सती के शरीर के कई टुकड़े हुए थे। इनमें से एक टुकड़ा बामणी गांव में गिरा और वहीं पर उर्वशी मंदिर का निर्माण हुआ। इस मंदिर में माता सती के शरीर के अंग की पूजा की जाती है।
इसे भी पढ़ें- भारत में हैं 5 सबसे ऐतिहासिक कृष्ण मंदिर, जहां किस्मत वालों को मिलते हैं दर्शन के अवसर
अन्य मान्यता के अनुसार, जब भगवान विष्णु बद्रीनाथ में तपस्या कर रहे थे। उसी क्षण भगवान की गहन साधना के फलस्वरूप उनकी जांघ से एक अत्यंत सुंदर अप्सरा का जन्म हुआ, जिनका नाम उर्वशी था। उर्वशी को स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सराओं में से एक माना जाता है। स्थानीय मान्यताओं के मुताबिक, उर्वशी ने बामणी गांव के पास के क्षेत्र में कुछ समय बिताया था, इसलिए वहां उनकी पूजा मां उर्वशी देवी के रूप में की जाती है।
इसे भी पढ़ें- बिहार के इस शिव मंदिर में दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, महाशिवरात्रि पर पहुंच जाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram, Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।