sakat chauth 2025 what should be offered to shri ganesh

Sakat Chauth 2025: सकट चौथ के दिन श्री गणेश को क्या अर्पित करना चाहिए?

सकट चौथ के दिन श्री गणेश की आराधना और व्रत रखने से संतान का भविष्य उज्जवल होता है और उस पर हमेशा भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहती है। इस वर्ष सकट चौथ 17 जनवरी को मनाई जाएगी। 
Editorial
Updated:- 2025-01-10, 16:08 IST

हिंदू धर्म में सकट चौथ का विशेष स्थान मौजूद है। इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। यह व्रत माताएं अपनी संतान की उन्नति और भाग्य के सुधार के लिए करती हैं। सकट चौथ के दिन श्री गणेश की आराधना और व्रत रखने से संतान का भविष्य उज्जवल होता है और उस पर हमेशा भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहती है। इस वर्ष सकट चौथ 17 जनवरी को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सकट चौथ के दिन भगवान श्री गणेश को कुछ चीजें अवश्य अर्पित करनी चाहिए, इससे श्री गणेश की कृपा भी मिलती है और अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।

सकट चौथ के दिन श्री गणेश को चढ़ाएं पीले वस्त्र

sakat chauth ke din bhagwan ganesh ko kya chadhaye

पीला रंग भगवान गणेश को विशेष रूप से प्रिय है और इसे समृद्धि, सुख, और शुभता का प्रतीक माना जाता है। पीला रंग सूर्य के प्रभाव को दर्शाता है जो जीवन में ऊर्जा और शक्ति का संचार करता है। ऐसे में घर और संतान के जीवन में सुख-समृद्धि बनाये रखने के लिए सकट चौथ के दिन श्री गणेश को अर्पित करें पीले वस्त्र।

यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025: कब है सकट चौथ? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

सकट चौथ के दिन श्री गणेश को चढ़ाएं दूर्वा घास

श्री गणेश को दूर्वा घास अर्पित करना उनकी पूजा में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। दूर्वा घास विशेष रूप से भगवान गणेश को प्रिय है। ऐसे में सकट चौथ के दिन श्री गणेश को दूर्वा घास अर्पित करने से विघ्न-बाधाओं का नाश होता है। जीवन में आ रही भयंकर समस्याएं या चल रही परेशानियां स्वतः ही दूर होने लग जाती हैं।

sakat chauth ke din shri ganesh ko kya chadhaye

सकट चौथ के दिन श्री गणेश को चढ़ाएं गुलाबी चंदन

सकट चौथ के दिन श्री गणेश को गुलाबी चंदन अर्पित करने से पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य और प्रेम बढ़ता है, जिससे घर का माहौल सुखमय और शांतिपूर्ण रहता है। पारिवारिक क्लेश में कमी आती है। इसके अलावा, ग्रह दोष का भी निवारण हो जाता है। मानसिक बल की प्राप्त होती है और आध्यात्मिक उन्नति होती है।

यह भी पढ़ें: Sakat Chauth Upay 2025: संतान के भाग्योदय के लिए सकट चौथ के दिन करें ये उपाय

सकट चौथ के दिन श्री गणेश को चढ़ाएं धनिया

sakat chauth ke din shri ganesh ko kya arpit kare

गणेश जी की पूजा बुधवार को की जाती है और गणेश जी का संबंध बुध ग्रह से है। ऐसे में गणेश जी को हरे रंग में कुछ करने बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। सकट चौथ के दिन श्री गणेश को साबुत धनिया अर्पित करने से संतान की बुद्धि तीव्र बनती है। संतान का भाग्य साथ देता है और करियर में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;