Sakat Chauth Upay 2025: संतान के भाग्योदय के लिए सकट चौथ के दिन करें ये उपाय

हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सकट चौथ मनाई जाती है। सकट चौथ को सकट चतुर्थी या तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। 
sakat chauth 2025 upay

हिन्दू धर्म में सकट चौथ का बहुत महत्व माना जाता है। सकट चौथ का व्रत माताओं द्वारा संतान प्राप्ति और संतान के अच्छे भविष्य के लिए रखा जाता है। हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सकट चौथ मनाई जाती है। सकट चौथ को सकट चतुर्थी या तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा का विशेष विधान है। माना जाता है कि सकट चौथ पर भगवान श्री गणेश की पूजा से जीवन के विघ्न दूर हो जाते हैं।

यूं तो चंद्रमा की पूजा किसी भी माह के किसी भी पक्ष की चतुर्थी के दिन वर्जित मानी गई है क्योंकि चंद्रमा को श्री गणेश का श्राप है, लेकिन सिर्फ सकट चौथ के दिन ही श्री गणेश के साथ चंद्रमा का पूजन एवं चंद्रमा को अर्घ्य देना शुभ माना गया है। इसके अलावा, ज्योतिष दृष्टि से भी इस दिन का खासा महत्व है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें कुछ सरल उपायों के बारे में बताया जिन्हें आजमाने से संतान सुख मिलता है और संतान का भाग्य जाग सकता है।

सकट चौथ 2025 के उपाय

संतान के अच्छे भविष्य, करियर में सफलता और भाग्य के उदय के लिए सकट चौथ के दिन विशेष पूजा विधि अपनाई जाती है। इस दिन, घर में मिट्टी से श्री गणेश की प्रतिमा बनाएं और उनके समक्ष पूजा करें। फिर श्री गणेश को लड्डू और तिल-गुड़ का भोग अर्पित करें।

sakat chauth par santan prapti ke upay

इसके बाद, कलावा के रूप में एक कपड़ा गणेश जी को अर्पित करें और गणपति महाराज को दूध से स्नान कराएं। ध्यान रखें कि दूध में मिट्टी मिल जाएगी, तो उस मिश्रण से थोड़ा सा जल अपने पास तांबे के किसी बर्तन में सुरक्षित रखें और बाकी जल को पवित्र नदी में बहा दें।

यह भी पढ़ें:Ladkon ke Naam inspired from Ganesh Ji: बुद्धि, समृद्धि, और भाग्य से सुनहरा चाहती हैं अपने बच्चों की जिंदगी तो बेटे को दें भगवान गणपति के ये नाम

अब जो जल आपने अपने पास रखा है, उससे रोज़ाना अपनी संतान को तिलक लगाएं। इससे संतान का करियर और भविष्य उज्जवल होगा, जीवन में सफलता शीघ्र प्राप्त होगी, भाग्य का साथ मिलने लगेगा, तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी और विघ्नों से रक्षा होगी।

santan ke career ke liye sakat chauth pr kare ye upay

सकट चौथ के दिन श्री गणेश की पूजा करते समय 'संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ करें। फिर, अपनी संतान के ऊपर से दूर्वा घास को 7 बार घुमाकर उसे गणेश जी को अर्पित कर दें। इससे संतान की बुरी नज़र उतर जाएगी और गणेश जी की कृपा उस पर बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें:शादी के कार्ड पर गणेश जी बनाने चाहिए या नहीं?

सकट चौथ के दिन भगवान श्री गणेश के सामने घी के दीपक में कपूर अवश्य डालकर जलाएं। इससे संतान के जीवन में शुभता, सुख-समृद्धि, शांति, संपन्नता, सपदा और सकारात्मकता का आगमन होगा और उन्नति के मार्ग भी खुलेंगे। संतान को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होगा।

santan ki sehat ke liye sakat chauth pr kare ye upay

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image creedit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP