शादी के कार्ड पर गणेश जी बनाने चाहिए या नहीं?

हिन्दू धर्म में शादी की शुरुआत गणेश जी को कार्ड देने से होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है और हर शुभ अवसर पर पहली पूजा या आमंत्रण पर उन्हीं का अधिकार है। 

it is ok to make ganesh ji on wedding card

Ganesh Photo On Wedding Card: हिन्दू धर्म में विवाह और उससे जुड़े संस्कारों एवं रीति-रिवाजों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। विवाह से जुड़ी हर एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है ताकि विवाह में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए।

हिन्दू धर्म में शादी की शुरुआत गणेश जी को कार्ड देने से होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है और प्रथम पूज्य होने के कारण हर शुभ अवसर पर पहली पूजा या आमंत्रण पर उन्हीं का अधिकार है। यह बहुत शुभ होता है।

लोक मान्यता है कि विवाह का पहला कार्ड श्री गणेश को देने से शादी में कोई विघ्न उत्पन्न नहीं होता है। शायद यही कारण है कि शादी के कार्ड पर भी लोग गणेश जी की फोटो बनवाते हैं या ऐसे कार्ड का चयन करते हैं जिसपर गणेश जी का चित्र बना हो।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शादी के कार्ड पर गणेश जी की फोटो होने के पीछे वास्तु एवं ज्योतिष दोनों ही शास्त्रों में महत्वपूर्ण जानकारी वर्णित हैं। तोचलिए आपको भी बताते हैं कि शादी के कार्ड पर गणेश फोटो होनी चाहिए या नहीं।

क्या शादी के कार्ड पर होनी चाहिए गणेश जी की फोटो?

kya shadi ke card par ganesh ji bna sakte hain

वास्तु शास्त्र में गणेश जी की फोटो का शादी के कार्ड पर होना शुभ माना गया है। पहले के समय में शादी की पत्रिका में इसी प्रकार गणेश जी की फोटो बनाई जाती थी जैसे कि अब वेडिंग कार्ड्स में बनती है लेकिन अंतर यह है कि उस पत्रिका को लोग उस समय में फेंकते नहीं थे।

यह भी पढ़ें:Hindu Wedding Rituals: दुल्हन को शादी से पहले क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ

असल में पहले के समय में शादी की पत्रिकाओं में गणेश जी इस प्रकार से बने होती थे कि लोग उस हिस्से को अलग कर सकें और घर में गणेश जी की फोटो के रूप में उस हिस्सा का प्रयोग कर सकें। इससे पत्रिका पर बने गणेश जी का अपमान नहीं होता था।

kya shadi ke card par ganesh ji banane chahiye

अब के समय में शादी के कार्ड्स पर गणेश जी बने होते हैं। शादी हो जाने के बाद लोग शादी के कार्ड को कूड़े में फेंक देते हैं। वहीं, कुछ गणेश जी की फोटो (फैमिली फोटो फ्रेम किस दिशा में लगाएं) के कारण इसे पेड़ के नीछे रख आते हैं जो पूरी तरह से गलत है और गणेश जी का एक प्रकार से अपमान है।

यह भी पढ़ें:Wedding Rituals: सुहागरात के दिन दुल्हन क्यों पिलाती है दूल्हे को दूध? जानें इस रिवाज का महत्व

ऐसे में कोशिश करनी चाहिए शादी के कार्ड पर गणेश जी की फोटो न ही बनवाएं। अगर अप शुभता का प्रतीक अपने वेडिंग कार्ड पर अंकित करना चाहते हैं तो शादी का ऐसा कार्ड चुने जिसपर मोरपंख बना हो या शादी के कार्ड पर मोरपंख बनवा लें।

अगर आपके भी घर में शादी है और आप कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि क्या शादी के कार्ड पर गणेश जी बनवाने चाहिए या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP