गणेश उत्सव चल रहे हैं। इन दिनों लोग तन, मन और धन से गणेश जी की सेवा करते हैं और हर वो काम करते हैं, जो श्री गणेश जी को खुशी का अनुभव कराता है। इतना ही नहीं, भगवान श्री गणेश को प्रिय हर चीज की व्यवस्था करना और उन्हें अर्पित करना भी इन दिनों भक्तों का सर्वप्रथम काम होता है। ऐसी मान्यता है कि श्री गणेश को तरह-तरह के व्यंजन, मिष्ठान के साथ-साथ दूर्वा घास भी बहुत पसंद है। यह घास बहुत ही आसानी से उपलब्ध भी हो जाती है। मगर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर श्री गणेश को दूर्वा घास क्यों इतनी प्रिय है?
अगर आप यह नहीं जानते हैं, तो आज आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद पता चल जाएगा। इसके लिए हमने उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा से बातचीत की है। वह कहते हैं, 'इस घास के बिना श्री गणेश का पूजन अधूरा है। बेशक आप श्री गणेश को लजीज पकवान और मिष्ठान न चढ़ाएं, मगर दूर्वा घास जरूर चढ़ाएं।'
पंडित जी दूर्वा घास और श्री गणेश जी से जुड़ी एक कथा भी सुनाते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Astro Expert: गणेश जी की परिक्रमा करते वक्त रखें इस बात का खास ख्याल, नहीं तो जीवन में आ जाएगी दरिद्रता
एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री गणेश जी ने अनलासुर नाम के असुर को निगल लिया था। ऐसा उन्होंने तब किया था, जब असुर का आतंक ज्यादा बढ़ गया था और उसने संत, ऋषि-मुनियों एवं देवी-देवताओं को परेशान करना शुरू कर दिया था। असुर के आतंक को खत्म करने के लिए जब गणेश जी ने उसे निगल लिया, तो उनके पेट में जलन होने लगी। बहुत प्रयास किए गए कि गणेश जी के पेट की जलन मिट जाए, मगर कोई भी उपचार काम नहीं आया। तब उन्होंने पेट की जलन को दूर करने के लिए जमीन पर उगी घास खा ली। यह दूर्वा घास थी और इस घास को खाते ही गणेश जी के पेट की जलन शांत हो गई। इस घटना के बाद से ही श्री गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित की जाने लगी।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Expert- घर पर कर रहे हैं गणपति प्रतिमा की स्थापना तो जरूर करें ये 5 काम
इस कथा को जानने के बाद आप भी जब श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें, तो पंडित जी द्वारा बताए गए नियमों का पालन जरूर करें। पंडित जी कहते हैं, 'श्री गणेश को चढ़ी दूर्वा को आप ग्रहण भी कर सकते हैं। सेहत के लिए दुर्वा घास के कई फायदे हैं। इसके साथ ही आप श्री गणेश जी पर चढ़ी दूर्वा घास को फेंके नहीं बल्कि उसे गमले में गाड़ दें या फिर किसी किताब के बीच में रख लें। आप इस घास को घर के हर कोने में भी रख सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है।'
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।