पौष पुत्रदा एकादशी इस साल 10 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और एकादशी के व्रत रखते हुए संतान सुख की प्रार्थना करने का विधान है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को 5 प्रकार के पुष्प अगर संतान द्वारा अर्पित करवाए जाएं तो इससे संतान पर श्री हरि नारायण की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा, संतान सुख की इच्छा से अगर दंपत्ति साथ में इन पुष्पों को चढ़ाएं तो जल्दी ही संतान प्राप्ति के योग बनने लगते हैं। तो चलिए जानते हैं कि भगवान विष्णु को पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं गेंदा
गेंदे के फूल को ज्योतिष शास्त्र में पारिवारिक एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गेंदे के फूल चढ़ाने से गृह क्लेश दूर होता है, पारिवारिक शांति स्थापित होती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है।
यह भी पढ़ें:Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पंचमुखी दीया जलाने से क्या होता है?
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं गुड़हल
गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय और धन का प्रतीक माना जाता है। मां लक्ष्मी से जुड़ी कोई भी वस्तु भगवान विष्णु को अर्पित करने से वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गुड़हल का फूल चढ़ाने से उनकी कृपा होगी और धन लाभ भी।
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं मोगरा
ऐसा माना जाता है कि मोगरे के फूल में इतनी शक्ति होती है कि इसके प्रभाव से कैसा भी दोष नष्ट हो जाता है। ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को मोगरे के पुष्प चढ़ाने से ग्रह दोष, वास्तु दोष, पूजा में कोई दोष आदि सभी दूर हो जाते हैं और संपूर्ण फल मिलता है।
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं कमल
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवन विष्णु को कमल का फूल भी चढ़ाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि धन का प्रतीक कमल भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है, घर में धन का आगमन होता है, धन में वृद्धि होती है और धन दोष मिटता है।
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं हरसिंगार
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को हर्सिंगारका फूल भी चढ़ाया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को हरसिंगार का पुष्प अर्पित करने से शारीरिक दोषों से मुक्ति मिल जाती है। व्यक्ति को अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है और सौंदर्य में वृद्धि होने लग जाती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों