
पैर हमारे शरीर का पूरा दिन बोझ उठाते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें सबसे कम ध्यान और देखभाल मिलती है। क्या आप जानती हैं कि रोजाना सिर्फ 10 मिनट पैरों की मालिश करने से महिलाओं के शरीर और मन पर कितना गहरा असर पड़ता है? यह न सिर्फ थके हुए शरीर को तुरंत आराम देती है, बल्कि हार्मोनल संतुलन, ब्लड सर्कुलेशन और मानसिक शांति पर भी असर डालती है।
वैदिक योगा, दिल्ली के योग एक्सपर्ट शिवम अहलावत बताते हैं कि पैरों की हल्की-सी मालिश शुरू करने के कुछ ही मिनटों में शरीर में कई पॉजिटीव बदलाव शुरू हो जाते हैं, जैसे तनाव कम होना, नींद में सुधार, दर्द में राहत और हार्मोन्स का संतुलन अच्छा होना। शिवम ने योग साइंस में बैचलर और मास्टर्स किया है और लंबे समय से योग, प्राणायाम और प्राकृतिक उपचार के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
पैरों की मालिश तुरंत ब्लड सर्कुलेशन को सुधारकर शरीर की उपचार प्रक्रिया को तेज करती है।

इसे जरूर पढ़ें: नारियल तेल पैरों के लिए अमृत जैसा क्यों है? जानें रात-भर लगाने के फायदे
मालिश शुरू होने के कुछ ही मिनटों में ब्रेन का केमिकल साइंस बदलना शुरू हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: सोने से पहले पैरों की इस तरह मालिश करें, दूर होंगे शरीर के कई रोग
सिर्फ 10 मिनट की यह साधारण से मालिश महिलाओं को खुद की देखभाल और तनाव को कम करने का शक्तिशाली और नेचुरल उपाय है।
यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।