herzindagi
image

नारियल तेल पैरों के लिए अमृत जैसा क्यों है? जानें रात-भर लगाने के फायदे

रात को पैरों पर नारियल का तेल लगाना बहुत ही आसान और असरदार घरेलू उपाय है। यह आपके पैरों की सेहत सुधारता है और आपके पूरे शरीर और दिमाग को भी रिलैक्स करता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-09, 19:19 IST

सदियों से नारियल तेल भारतीय परंपरा और आयुर्वेद का अहम हिस्‍सा रहा है। इसे त्वचा, बाल और शरीर की मालिश के लिए भी इस्‍तेमाल किया जाता है। विशेष रूप से रात में पैरों पर नारियल तेल लगाने की आदत शरीर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। आइए आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जानते हैं कि रात-भर पैरों पर नारियल का तेल लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

फटी एड़ियों में राहत

नारियल का तेल नेचुरल मॉइश्चराइजर है। यह ड्राई और फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाता है और धीरे-धीरे सुधार करता है। रात में तेल लगाकर मोजे पहनने से तेल त्वचा में अच्छे से समा जाता है और फटी एड़ियों ठीक होती है।

why you should apply coconut oil on feet before sleep

बढ़ती है पैरों की खूबसूरती

रात में नारियल तेल लगाने से पैरों की त्‍वचा सॉफ्ट और शाइनी होती है। यह डेड‍ स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद करता है, जिससे पैर साफ और हेल्‍दी दिखते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार

पैरों की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जब नारियल तेल से पैरों की मालिश की जाती है, तब इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और फैटी एसिड नसों को पोषण देते हैं और पैरों की थकान को दूर करते हैं।

सेंसिटिव त्‍वचा के लिए फायदेमंद

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जिससे यह त्वचा के इंफेक्‍शन को रोकता है। अगर आपको खुजली, एलर्जी या पैरों में किसी प्रकार की जलन होती है, तो यह तेल आराम देता है।

coconut oil foot massage health benefits

नींद में सुधार

रात में पैरों पर हल्के हाथों से नारियल तेल की मालिश करने से नसें शांत होती हैं और दिमाग को आराम मिलता है। इससे तनाव और चिंता कम होती है, जिससे नींद की क्‍वालिटी अच्‍छी होती है। अगर आप अनिद्रा या बेचैनी की समस्या से जूझ रही हैं, तो यह आसान और नेचुरल उपाय हो सकता है।

यह भी पढ़ें- घुटनों से आती हो कट-कट की आवाज या जोड़ों के दर्द ने कर दिया हो चलना-फिरना मुश्किल, नानी मां के बताए इस तेल से करें मालिश...कुछ हफ्तों में दिखेगा फर्क

शरीर होता है डिटॉक्स

आयुर्वेद के अनुसार पैरों में कई जरूरी एक्यूप्रेशर पॉइंट्स होते हैं। इन पॉइंट्स की मालिश करने से शरीर के अंगों का बैलेंस बना रहता है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। नारियल तेल इस प्रोसेस में मदद करता है, क्योंकि यह त्वचा में गहराई तक जाता है।

यह भी पढ़ें- सोने से पहले तलवों पर हल्का गुनगुना सरसों का तेल लगाने से क्या होता है?

 

आप भी रोज रात को पैरों की मालिश करके ये सारे फायदे पा सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।