पैरों में पहनेंगी पायल तो पति के साथ संबंध होंगे मधुर और सेहत भी रहेगी दुरुस्‍त

पायल से भी सेहत में सुधार हो सकता है मगर वैज्ञानिक तौर पर भी इसको प्रफू किया जा चुका है कि पायल सेहत के लिए बेहद लाभदायक है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगी कि अगर आप रोज पैरों में पायल पहनेंगी तो आपको सेहत से जुड़े क्‍या लाभ होंगे। 

wearing  anklet  is beneficial for women health and relationship with husband

पायल, महिलाओं के इस गहने का धार्मिक महत्‍व भी है और फैशन में भी यह काफी महत्‍वपूर्ण कड़ी बन चुकी है। मगर महिलाओं को यह नहीं पता कि पायल पहनने से न केवल उनके पैरों की खूबसूरती बढ़ती और धार्मिक महत्‍व पूरा होता है बल्कि पायल पहनने से उनकी खुद की सेहत में भी काफी सुधार होता है।

यह बात थोड़ा हैरान करती हैं कि पायल से भी सेहत में सुधार हो सकता है मगर वैज्ञानिक तौर पर भी इसको प्रफू किया जा चुका है कि पायल सेहत के लिए बेहद लाभदायक है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगी कि अगर आप रोज पैरों में पायल पहनेंगी तो आपको सेहत से जुड़े क्‍या लाभ होंगे।

इसे जरूर पढ़ें: करवाचौथ ही नहीं शादी और हनीमून पर भी कैसी पायल पहनें, देखें लेटेस्ट डिज़ाइन

wearing  anklet  is beneficial for women health and relationship with husband

पैरों के दर्द में मिलेगा आराम

आजकल की महिलाएं कामकाजी होती है और घर के साथ दफ्तर का काम भी संभालती है मगर इस भागदौड़ में उनके पैरों में दर्द रहने लगता है। अगर आप भी पैरों के दर्द से जूझ रही हैं तो आपको भी पैरों में पायल पहननी चाहिए। दरअसल महिलाओं पर काम का बोझ पड़ने से और ज्‍यादा भागदौड़ करने से उनके पैरों के पीछे मौजूद sciatic nerve में कमजोरी के कारण दर्द होने लगता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्‍योंकि यह नॉर्मल पेन नहीं होता है। यह दर्द ज्‍यादा पिजिकल एक्टिविटी और काम को बोझ पड़ने के कारण होता है। अगर आप पायल पहनना शुरु कर दें तो आपको इस दर्द में राहत मिल सकती है। खासतौर पर अगर आप चांदी की पायल पहनती हैं तो आपको इससे ज्‍यादा लाभ मिलेगा क्‍योंकि सिल्‍वर में शारीरिक कमजोरी को दूर करने की क्षमता होती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बिछिया पहनने से पति के साथ आपकी भी बढ़ेगी लाइफ

wearing  anklet  is beneficial for women health and relationship with husband

एडि़यों में हो जाए स्‍वेलिंग

आजकल महिलाओं को अपनी हाइट ज्‍यादा दिखाने के लिए उंची उंची हील्‍स पहनने की आदत होती हैं मगर यह हील्‍स एडि़यों के लिए काफी तकलीफदय होती हैं। इन्‍हें पहनने से न केवल पैरों में दर्द होता है बल्कि एडि़यों में सूजन भी आजाती है। दरअसल एडि़यों के उंचे होने पर ब्‍लड का बहाव पूरी तरह से पैरों की उंगलियों की ओर हो जाता है ऐसे में चांदी की पायल पहनने से ब्‍लड सर्क्‍यूलेशन सही हो जाता है। ऐसे में पैरों की सूजन भी कम हो जाती है।क्‍या इन अंधविश्‍वासों पर आपको भी है भरोसा?

wearing  anklet  is beneficial for women health and relationship with husband

इम्‍यूनिटी बूस्‍टर

पायल पहनने से इम्‍यूनिटी भी बूस्‍ट होती है। क्‍योंकि इसे पहनने से lymph glands एक्‍टीवेट हो जाती है। यह ग्‍लैंड बॉडी की इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करती है। इसलिए पायल जरूर पहनिए क्‍योंकि यह आपको स्‍वस्‍थ और सेहतमंद रखती है।बात-बात पर हो जाती है तनातनी तो फौरान पहनें तांबे की अंगूठी

wearing  anklet  is beneficial for women health and relationship with husband

हार्मोनल बैलेंस बनाए रखती है

महिलाओं को पैरों में पायल जरूर पहननी चाहिए क्‍योंकि महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव से काफी चीजें बदलती हैं। खासतौर पर पीरियड्स आनियमित होना, इनफर्टीलिटी और कई दूसरी बायोलॉजिकल दिक्‍कतें होने लगत हैं। मगर पायल पहनने से हार्मोंस में बैलेंस बना रहता है।

इससे सैक्‍स डिजायर्स भी बढ़ती हैं।लौट आया है पर्ल ज्वेलरी का फैशन

wearing  anklet  is beneficial for women health and relationship with husband

वाइब्रेशन से बॉडी पेन होता है दूर

पायल पहनने से पैर में मौजूद कई वाइटल प्‍वॉइंट्स दबते हैं। ऐसा होने पर शरीर में वाइब्रेशन होता है। यह वाइब्रेशन ब्‍लड सर्क्‍यूलेशन को अच्‍छा कर देता है जिससे शरीर के जिन हिस्‍सों में रक्‍त का बहाव धीमी गति से हो रहा होता है वह तेजी से होने लग जाता है और इससे शरीर में होने वाला दर्द भी ठीक हो जाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP