herzindagi
image

सर्दियों में पैर की उंगलियां लाल-नीली हो जाती हैं? ये उपाय दिला सकते हैं राहत

क्या सर्दियां आते ही आपकी भी पैरों की उंगलियों में सूजन और लालिमा आ जाती है। अगर हां तो आपन इन उपायों को अपनाकर इसमें आराम पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 14:41 IST

सर्दियों के मौसम में कई तरह की समस्या होती है। इनमें से एक है पैरों की उंगलियां में सूजन हो जाना। उंगलियों में खुजली होती है और ये नीली लाल पड़ जाती हैं। इस स्थिति को चिलब्लेनस कहते हैं। यह स्थिति तब पैदा होती है जब हाथों और पैरों में खून के पर्याप्त आपूर्ति न हो, लेकिन इसमें घबराने की बात नहीं है। हम आपको कुछ एक्सपर्ट के बताएं कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप इस समस्या को कम कर सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी साझा की है।

चिलब्लेन्स से राहत पाने के उपाय

tips to get rid of chilblains

एक्सपर्ट बताती है कि ऐसी समस्या हो जाए तो ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ खाना चाहिए जैसे फ्लैक्ससीड्स, अखरोट, यह रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं। फैटी एसिड नसों को हेल्दी करते हैं और रक्त की आपूर्ति को बेहतर बनाते हैं, जिससे पैरों और हाथों में रक्त प्रवाह ठीक से होता है।

आयरन से भरपूर फूड आइटम जैसे पालक, चुकंदर काले अगर शरीर में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। आयरन की कमी से शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है, जिससे रक्त संचार में बाधा आती है और पैरों में सूजन और रंग में बदलाव आ सकता है।

हल्दी वाला दूध पिएं। हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। हल्दी वाला गर्म दूध पीने से शरीर को अंदर से गर्मी मिलती है, जो रक्त संचार को बढ़ाती है।

यह भी पढ़ें-मां बनने में आ रही है मुश्किल? फर्टिलिटी सुधारने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 7 बदलाव

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)


सर्दियों के मौसम में सबसे जरूरी है कि आप अपने हाथों और पैरों को ठंड से बचा कर रखें, गरम दस्ताने और मोजो पहनने से उंगलियों में रक्त प्रवाह बना रहता है।

नियमित रूप से शारीरिक गतिविधि जैसे पैदल चलना दौड़ना या हल्की एक्सरसाइज रक्त संचार को सामान्य बनाए रखने में मदद करती हैं।

हाथों और पैरों की हल्की मालिश करने से रक्त प्रवाह बेहतर होता है। इससे नसों में खिंचाव कम होता है

यह भी पढ़ें-सीने में जमे बलगम की छुट्टी कर सकता है यह देसी काढ़ा, दादी-नानी भी मानती हैं इसे गुणकारी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik/shutter stock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।