प्रेगनेंसी को बहुत एन्जॉय कर रही हैं नेहा धूपिया, ये हैं उनकी फीलिंग्स

क्या नेहा बेबी के पैदा होने के बाद भी काम करेंगी? क्या वो रेस्ट लेने के लिए ब्रेक लेंगी? आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब –

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-25, 11:20 IST
neha dhupia enjoying her pregnancy main

मां बनना ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत पल होता है। कहते हैं कि ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ एक तरफ होती हैं और जब छोटे-छोटे हाथ आपकी ऊँगली पकड़ते हैं वो ख़ुशी एक तरह होती है। ये ख़ास फीलिंग्स को जल्द ही महसूस करने वाली हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया। एक दम से शादी और फिर एक दम से माँ बनने की खबर से सभी को चौंकाने वालीं नेहा फिलहाल अपनी प्रेगनेंसी को बहुत एन्जॉय कर रही हैं।

हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी लाइफ में सब कुछ अचानक होता है। बॉलीवुड में एंट्री से लेकर शादी तक सब कुछ अचानक हुआ लेकिन, जो भी हुआ उसे नेहा ने बहुत एन्जॉय किया। क्या नेहा बेबी के पैदा होने के बाद भी काम करेंगी? क्या वो रेस्ट लेने के लिए ब्रेक लेंगी? आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब –

अच्छा लग रहा है लोगों का अटेंशन

neha dhupia pregnancy fashion

Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram

नेहा ने हमसे कहा कि प्रेगनेंसी के बाद लोग ज्यादा अटेंशन दे रहे हैं। ज्यादा कुछ फ़र्क पड़ा नहीं है, बस लोग ज़्यादा ध्यान रख रहे हैं जो कि अच्छी बात है। लोग आपकी बहुत केयर करते हैं, चाहे आप सड़क क्रॉस कर रहे हों, चाहे आप इंटरव्यू कर रहे हो, चाहे आप फ़िल्म के सेट्स पर हों... यह बहुत रेसपेक्टफुल लगता है। जो लोग मेरे आस पास हैं, जो मेरे साथ काम करते हैं, उनमें से किसी ने अब तक यह नहीं कहा कि हमें आपके साथ काम नहीं करना, क्योंकि आप प्रेग्नेंट हैं या ऐसा कुछ!

प्रेगनेंसी को लेकर लोग बहुत नार्मल हो गए हैं, वक़्त बदल गया है

pregnant neha with husband angad bedi

Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram

नेहा ने आगे कहा कि वक़्त बदल गया है। मतलब, अभी वह वक़्त नहीं रहा कि क्योंकि आप प्रेग्नेंट हो तो आपको घर पर रहना पड़ेगा। जो औरतें ये सोचती हैं कि उनको ये नौ महीने छुट्टी चाहिए क्योंकि इसके बाद वो बहुत बिज़ी हो जाएंगी या बहुत हैक्टिक हो जाएगी मैं उनका आदर करती हूँ। लेकिन, जो औरतें काम पर जाना चाहती हैं प्लीज़ जाइए।

क्योंकि कुछ नहीं होता है। अगर कोई हेल्थ इशू नहीं है तो काम कीजिये, डॉक्टर ने कहा है कि बेड रेस्ट करना चाहिए तो वो भी कीजिये। मुझे नहीं लगता कि मेरी ज़िन्दगी में कोई बदलाव आया है बल्कि, अच्छा लगता है घर वापस आना... जब मैं घर वापस आती हूँ और अंगद दरवाज़ा खोलते हैं या फिर जब मैं घर पर होती हूँ और अंगद आते हैं तो मैं दरवाज़ा खोलती हूँ। यह सब अच्छा लग रहा है।

क्या नेहा बेबी आने के बाद काम करेंगी या रेस्ट करेंगी, के सवाल पर कहा, नहीं मुझे नहीं लगता कि मैं रेस्ट पर जाऊंगी। मेरी डॉक्टर भी यही कहती हैं कि मैं आख़िरी दिनों तक काम कर सकती हूँ। बेबी होने के बाद भी मुझसे जैसे और जितना बन पड़ेगा मैं का करुँगी!

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP