herzindagi
image

जरा इधर लाओ कान...आपको बताएं पेट को अंदर करने के आसान सीक्रेट्स, कुछ ही हफ्तों में पतली कमर पर इतराएंगी आप

क्या आप पतली कमर पर इतराना चाहती हैं...स्लिम बेली पाना चाहती हैं, अगर ऐसा है तो इसके आसान सीक्रेट्स डाइटिशियन से जान लीजिए। इनकी मदद से आप आसानी से लटकती हुई तोंद अंदर कर पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-20, 09:00 IST

लटकती हुई तोंद आपकी पूरी फिगर को खराब कर सकती है। खासकर, महिलाएं पेट की चर्बी बढ़ने पर काफी परेशान हो जाती हैं और इसे कम करने की जी तोड़ कोशिश भी करती हैं। लेकिन दिक्कत यह है कि कई बार लाख कोशिशों के बाद भी पेट की जिद्दी चर्बी टस से मस नहीं होती है। पेट के चर्बी के पीछे सिर्फ गलत खान-पान नहीं, बल्कि और भी कई कारण होते हैं। बेली फैट के कारण हाई ब्‍लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, डायबिटीज, फैटी लिवर और भी कई बीमारियों का खतरा रहता है। ज्यादातर महिलाएं इस बात को नहीं जानती हैं कि तनाव और हार्मोनल इंबैलेंस भी मोटे पेट की वजह बन सकता है। अगर आप पतली कमर पर इतराना चाहती हैं...स्लिम बेली पाना चाहती हैं, तो इसके आसान सीक्रेट्स डाइटिशियन से जान लीजिए। इनकी मदद से आप आसानी से लटकती हुई तोंद अंदर कर पाएंगी। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं।

बेली फैट को पिघलाने के ये सीक्रेट्स आपको कोई नहीं बताएगा

belly fat reducing tips

  • अगर आप बेली फैट को पिघलाना चाहती हैं, तो सुबह खाली पेट मेथी दाने को पानी में उबालकर पिएं। इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है, इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है, ब्लड शुगर लेवल बैलेंस होता है और पेट की चर्बी कम होती है।
  • पेट की चर्बी को कम करने के लिए रोज कम से कम एक घंटे वॉक करें। इसके अलावा दिन में कोई एक एक्सरसाइज या योगासन करें। प्लैंक, ब्रिस्क वॉकिंग और नौकासन, बेली फैट को कम कर सकते हैं।
  • थुलथुले पेट को कम करने के लिए रिफाइंड शुगर को कम लें और प्रोटीन से भरपूर चीजों को डाइट का हिस्सा बनाएं।
  • अगर आप तेजी से पेट की चर्बी कम करना चाहती हैं, तो हाइड्रेशन पर भी ध्यान दें। पानी की कमी भी फैट बर्न होने में मुश्किल पैदा करता है। इससे शरीर डिटॉक्स होता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है।

यह भी पढ़ें- पेट के किनारे से लटकने लगी है चर्बी? साइड बेली फैट कम करने के लिए करें ये 2 योगासन

belly fat and health issues

  • भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज को डाइट में शामिल करें।
  • शरीर में हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखने पर भी ध्यान दें। स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल के बढ़े होने के कारण भी बेली फैट बढ़ता है। ऐसे में स्ट्रेस को कम करने के लिए प्राणायाम करें।

 

यह भी पढ़ें- फुटबॉल जैसा पेट हो जाएगा अंदर और शरीर के हर कोने से पिघलेगी चर्बी, रोज सुबह पानी में मिलाकर पिएं ये 5 चीजें

 

 

लटकती हुई तोंद को अंदर करने में ये टिप्स काम आ सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।