herzindagi
image

गर्मियों में क्यों आने लगता है नाक से खून? जानें कारण, सावधानियां और राहत पाने के उपाय

गर्मियों में अक्सर लोगों की नाक से खून आने लगता है। इसे आम भाषा में नकसीर फूटना भी कहा जाता है। इसके कारण, बचने के लिए जरूरी सावधानियां और राहत के उपायों के बारे में एक्सपर्ट से जानें।
Editorial
Updated:- 2025-04-30, 13:04 IST

पारा बढ़ने या गिरने पर सेहत पर भी इसका सीधा असर होता है। इन दिनों गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है और तेज गर्मी के बीच लोगों को सेहत से जुड़ी कई दिक्कतें भी होनी शुरू हो गई हैं। गर्मियों में लू लगने का खतरा भी रहता है और इसकी वजह से भी कमजोरी महसूस होना, थकान, डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें और सिरदर्द हो सकता है। तेज गर्मी में कई बार लोगों की नाक से खून भी आने लगता है। इसे आम भाषा में नकसीर फूटना भी कहा जाता है। इसके कारण, बचने के लिए जरूरी सावधानियां और राहत के उपायों के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में डॉक्टर विनीत बंगा, डायरेक्टर-न्यूरोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, फरीदाबाद जानकारी दे रहे हैं।

गर्मियों में नाक से खून आने के कारण

nose bleeding in summer garmiyo me naak se khoon behna causes precautions
गर्मियों में नाक से खून बहने की समस्या यानी नकसीर काफी आम रहती है। खासकर, बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या काफी देखने को मिलती है। दरअसल, गर्मी के मौसम में वातावरण ड्राई हो जाता है। इसकी वजह से नाक की अंदरूनी झिल्लियां सूख जाती हैं। इससे नाक की नाज़ुक रक्तवाहिनियां यानी ब्लड वेसल्स फट सकती हैं और खून बहने लगता है। तेज धूप, शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन), उच्च रक्तचाप और बार-बार नाक में उंगली डालने के कारण ऐसा हो सकता है।

गर्मियों में नाक से खून आने से कैसे बचें?

Nose bleeding in summer causes

  • गर्मी में अधिक से अधिक पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेट रहे।
  • नाक में नारियल तेल या घी की हल्की परत लगाएं जिससे नमी बनी रहे।
  • सीधा धूप में बाहर निकलने से बचें। खासकर दोपहर के समय घर में ही रहने की कोशिश करें।
  • धूप में निकले तो मुंह को ढककर रखें।
  • कमरे में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें ताकि वातावरण में नमी बनी रहे।
  • बार-बार नाक साफ करने से बचें।
  • डाइट में ठंडी तासीर वाली चीजों को शामिल करें।

यह भी पढे़ं- गर्मियों में कच्चा आम खाने से पहले जान लीजिए इसके फायदे, नुकसान और खाने का सही तरीका

गर्मियों में नाक से खून आने पर क्या करें?

  • नाक से खून आने पर व्यक्ति को शांत रखें और सीधा बिठाएं।
  • सिर थोड़ा आगे झुकाएं ताकि खून गले में न जाए।
  • नाक पर बर्फ का सेक करें।
  • अगर कुछ देर में आराम न मिले, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

यह भी पढ़ें- तेज गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक से कैसे बचें? डॉक्टर से जानें लू लगने के लक्षण, बचाव के घरेलू उपाय और जरूरी सावधानियां

 

 

गर्मियों में अगर आपकी भी नाक से अक्सर खून आ जाता है, तो एक्सपर्ट की सलाह आपके काम आ सकती है। हालांकि, अगर ऐसा अक्सर हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik,Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।