herzindagi
how to stop hair fall immediately in 1 day

रात को बिस्तर पर करें ये 5 काम, नहीं झड़ेंगे आपके बाल

अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं, तो ये 5 आसान आदतें अपनाएं। इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको रात को सोने से पहले किए जाने वाले 5 ऐसे काम बता रहे हैं, जो बालों का झड़ना रोककर ग्रोथ बढ़ाएंगे और आपको सिर्फ एक महीने में ही फर्क दिखेगा।
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 12:10 IST

बदलते मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या है, जो लगभग हर किसी को परेशान करती है। इसलिए, बालों को मजबूत और हेल्‍दी रखने के लिए रूटीन में कुछ साधारण बदलाव करना बेहद जरूरी है। आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो बालों को झड़ने से रोकने और ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। इनके बारे में हमें योगा टीचर और ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट स्‍मृति बता रही हैं। अगर आपके बाल भी बहुत ज्‍यादा झड़ते हैं, तो रात को सोने से पहले ये 5 काम जरूर करें। आपको एक महीने में बदलाव दिखाई देने लगेगा।

1. आईब्रोज के बीच मसाज

  • रात को सोने से पहले अपनी दोनों आईब्रोज के बीच हल्के हाथों से मसाज करें।

massaging eyebrow center

  • यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ों तक पर्याप्त पोषण पहुंचता है।
  • यह तनाव को कम और हार्मोंस को बैलेंस करता है, जो बालों के झड़ने का अहम कारण है।

इसे जरूर पढ़ें: बाल बनेंगे घने और मजबूत, बस रोजाना करें ये 3 योगासन

2. सिर के ऊपरी हिस्से पर टैपिंग

  • अपने सिर के ऊपरी हिस्से (क्राउन रीजन) पर उंगलियों के पोरों से धीरे-धीरे टैप करें।
  • इस टैपिंग से बालों की जड़ों तक ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है।
  • यह बालों को जरूरी पोषक तत्व पहुंचाता है और स्‍कैल्‍प को डिटॉक्स करता है।
  • यह ड्रैंडफ जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद है।

3. बालासन

  • बालासन एक योग मुद्रा है, जिसमें आप अपने नाखूनों को आपस में रगड़ते हैं।

balayam for hair growth

  • अपने दोनों हाथों के नाखूनों को आपस में रगड़ें।
  • इस अभ्यास को रोज 5-10 मिनट तक करें।
  • यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
  • बालों के टेक्सचर में सुधार करता है।
  • बालों का झड़ना कम करता है।

4. प्राण मुद्रा

  • प्राण मुद्रा शरीर में प्राण ऊर्जा को संतुलित करता है।
  • इसे करने के लिए अंगूठे, अनामिका और छोटी उंगली के सिरों को आपस में मिलाएं।
  • इस मुद्रा में कुछ देर रहें।
  • यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है
  • बालों का समय से पहले सफेद होना रोकता है।
  • बालों की जड़ों को पोषण देता है।

5. रिवर्स स्कैल्प मसाज

  • सिर को उल्टा करके मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

reverse scalp massage

  • अपने सिर को आगे की ओर झुकाकर, उंगलियों से धीरे-धीरे स्कैल्प की मसाज करें।
  • यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।
  • बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और तनाव को कम करता है।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में नहीं झड़ेंगे बाल, बस कर लें ये 5 काम

इन 5 कामों को नाइट रूटीन में शामिल करके आप बालों को हेल्‍दी और झड़ना रोक सकती हैं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बाल बढ़ाने के उपाय बताइए? 
बाल बढ़ाने के लिए प्रोटीन, आयरन, बायोटिन, विटामिन-डी, सी और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खाएं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।