अगर आप भी बालों की धीमी ग्रोथ से परेशान हैं और बाजारू प्रोडक्ट्स से कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है, तो यह घरेलू उपाय आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट और स्किन व हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. भारती तनेजा का कहना है कि सिर्फ 30 दिनों में बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाया जा सकता है, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। उनका दावा है कि एक साधारण-सा हेयर टॉनिक घर पर ही आसानी से तैयार किया जा सकता है, जिसमें मुख्य सामग्री चावल होता है।
डॉ. भारती तनेजा बताती हैं कि यह हेयर टॉनिक पूरी तरह नेचुरल है और इसकी सभी सामग्रियां आपको अपने ही किचन में मिल जाएंगी। इसे तैयार करने के लिए आपको चावल को पानी में उबालकर उसका पानी अलग कर लेना है। इस पानी में आप चाहें तो थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल, नींबू का रस या नारियल का तेल भी मिला सकती हैं ताकि इसके फायदे और बढ़ जाएं।
इस्तेमाल की विधि भी बेहद आसान है। रोज रात सोने से पहले इस हेयर टॉनिक को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। मसाज करने से यह टॉनिक जड़ों तक अच्छी तरह पहुंचता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। इस टॉनिक को घर पर कैसे बनाना है और यूज करना है चलिए भारती जी से जानें
बालों को लंबा करने का सपना देख रही हैं, तो एक छोटा सा काम भी करें। मार्केट बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के साथ ही डॉक्टर भारती तनेजा द्वारा बताए गए इस खास हेयर टॉनिक को घर पर ही बनाएं और रोज रात में सोने से पहले बालों में लगाएं। 30 दिन में ही आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस हेयर टॉनिक को बनाने की विधि
एक गिलास पानी में चावल, मेथी दाना, कलौंजी दाना, लौंग, गुड़हल का फूल आदि डालें और 3 दिन के लिए इस पानी को ढक कर रख दें। अब आप इस पानी को छानकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। रात में सोने के कम से कम घंटे भर पहले आप इस पानी को बालों की जड़ों में लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। कम से कम 5 से 10 मिनट तक आपको हेयर स्कैल्प मसाज करनी है। अब बालों को खुला ही छोड़ दें और जब बाल सूख जाएंगे तो वह थोड़े कड़े हो जाएंगे फिर आप दूसरे दिन सुबह बालों को वॉश कर सकती हैं। ऐसा आपको रोज करना है। 30 दिन लगातार ऐसा करने से आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
नोट- अगर आपको ऊपर बताए गए नुस्खे का फायदा उठाना है, तो आपको इसका लगातार 30 दिन तक प्रयोग करना होगा। एक दिन इस उपाय को करके आपको कोई लाभ नहीं होगा।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो लेख को शेयर और लाइक करें। ब्यूटी से जुड़े और भी सरल उपाय एंव नुस्खे जानने के लिए हरजिंदगी को देखती रहें।
Image Credit: Long Hair Monk/Pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।