बालों की ग्रोथ को लेकर अक्सर परेशान रहने वाली महिलाओं के लिए आज हम एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं, जिसके प्रयोग से मात्र 30 दिन में ही उन्हें अपने बालों की अच्छी ग्रोथ नजर आने लग जाएगी। इस नुस्खे की जानकारी हमें ब्यूटी एक्सपर्ट एवं डॉक्टर भारती तनेजा से मिली है। वह कहती हैं, "घर में ही एक अच्छा हेयर टॉनिक बनाया जा सकता है। इसमें चावल मेन इंग्रीडिएंट होता है, बाकी सपोर्टिंग इंग्रीडिएंट्स भी आपको किचन में ही मिल जाएंगे। रोज रात में सोने से पहले बालों की जड़ों में यदि आप इस हेयर टॉनिक को लगाकर स्कैल्प की मसाज करेंगी तो बहुत जल्द आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है।" तो चलिए जानते हैं कि यह नुस्खा क्या है और इसे बालों में कैसे लगाना चाहिए कि बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाए।
लंबे बालों के लिए होममेड हेयर टॉनिक
बालों को लंबा करने का सपना देख रही हैं, तो एक छोटा सा काम भी करें। मार्केट बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के साथ ही डॉक्टर भारती तनेजा द्वारा बताए गए इस खास हेयर टॉनिक को घर पर ही बनाएं और रोज रात में सोने से पहले बालों में लगाएं। 30 दिन में ही आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस हेयर टॉनिक को बनाने की विधि
लंबे बालों के लिए हेयर टॉनिक बनाने की सामग्री
- 1 मुट्ठी चावल
- 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
- 1 बड़ा चम्मच कलौंजी दाना
- 1 बड़ा चम्मच लौंग
- 1 गुड़हल का फूल
- 1 गिलास पानी
-1753785178360.jpg)
लंबे बालों के लिए हेयर टॉनिक बनाने की विधि
एक गिलास पानी में चावल, मेथी दाना, कलौंजी दाना, लौंग, गुड़हल का फूल आदि डालें और 3 दिन के लिए इस पानी को ढक कर रख दें। अब आप इस पानी को छानकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। रात में सोने के कम से कम घंटे भर पहले आप इस पानी को बालों की जड़ों में लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। कम से कम 5 से 10 मिनट तक आपको हेयर स्कैल्प मसाज करनी है। अब बालों को खुला ही छोड़ दें और जब बाल सूख जाएंगे तो वह थोड़े कड़े हो जाएंगे फिर आप दूसरे दिन सुबह बालों को वॉश कर सकती हैं। ऐसा आपको रोज करना है। 30 दिन लगातार ऐसा करने से आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
कैसे करें इस हेयर टॉनिक का इस्तेमाल?
- बालों में अगर आप इस हेयर टॉनिक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कैल्प साफ हो।
- जब भी आप इस हेयर टॉनिक को अपनी स्कैल्प पर लगाएं तो अच्छी तरह से आप स्कैल्प की मसाज करें। मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होगा, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी।
- इसके अलावा आपके बालों में चमक आएगी और बाल पहले से ज्यादा मोटे हो जाएंगे। अगर आपके बाला बहुत अधिक टूट रहे हैं, तो इस समस्या में भी राहत मिलेगी।
- अगर आपकी स्कैल्प बहुत अधिक ऑयली है, तो यह समस्या भी कम हो जाएगी। वहीं आपकी स्कैल्प ड्राई है तो इस मिश्रण में थोड़ा गुलाब जल मिक्स कर लें क्योंकि इससे भी आपके बाल फ्रिजी नहीं होंगे।

नोट- अगर आपको ऊपर बताए गए नुस्खे का फायदा उठाना है, तो आपको इसका लगातार 30 दिन तक प्रयोग करना होगा। एक दिन इस उपाय को करके आपको कोई लाभ नहीं होगा।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो लेख को शेयर और लाइक करें। ब्यूटी से जुड़े और भी सरल उपाय एंव नुस्खे जानने के लिए हरजिंदगी को देखती रहें।
Image Credit: Long Hair Monk/Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों