herzindagi
neha dhupiya entertainment copy MAIN

Parenthood का सबका अपना तरीका है लेकिन मैं सोहा अली ख़ान जैसी बनना चाहती हूँ- नेहा धूपिया

नेहा ने हमसे अपने पैरेंटहुड की भी बात की और बताया कि वो किस तरह अपने बच्चे की परवरिश करेंगी। और इस दौरान उन्होंने अपनी दोस्त सोहा के माँ बनने के सफ़र के बारे में भी बात की और कहा कि वो उनकी तरह बनना चाहती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-30, 16:09 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया जल्द ही माँ बनने वाली हैं और हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो इस Phase को वो बहुत एन्जॉय भी कर रही हैं। सभी का अटेंशन मिल रहा है और आस-पास के सभी लोग उनका बहुत ध्यान रख रहे हैं। नेहा ने यह भी कहा कि वो बहुत खुश है कि वो अब तक काम कर रही हैं।

नेहा ने हमसे अपने पैरेंटहुड की भी बात की और बताया कि वो किस तरह अपने बच्चे की परवरिश करेंगी। और इस दौरान उन्होंने अपनी दोस्त सोहा के माँ बनने के सफ़र के बारे में भी बात की और कहा कि वो उनकी तरह बनना चाहती हैं।

Neha Dhupia entertainment copy INSIDE

सोहा से मैं बहुत इंस्पायर हूँ

नेहा ने कहा कि मैं सोहा अली ख़ान से बेहद करीब हूँ। हम काफी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे से सब कुछ शेयर करते हैं। एक साथ फिट रहने के आईडियाज़ और डाइट भी शेयर करते हैं। सोहा बहुत अच्छी माँ हैं, उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को भी बेहतरीन तरीके से कैरी किया था। जब वो प्रेग्नेंट थी तब भी आख़िरी समय तक काम कर रही थीं। मेरी बहुत सी दोस्त हाल ही में माँ बनी हैं और वो सभी मेरे लिए इंस्पिरेशन है। जब सोहा इनाया को जन्म देने वाली थीं, तब सुबह ही मैंने उनसे बात की थी। मुझे अभी भी याद है वह 29 सितम्बर का दिन था  और मैंने उससे पूछा कि तुम क्या कर रही हो... क्या तुम अस्पताल जाने के लिए तैयार हो? मेरी साढ़े आठ-नौ बजे उससे बात हुई और जब साढ़े ग्यारह बजे मैं अस्पताल में थी तो इनाया का जन्म हो चुका था। मैं आशा करती हूँ कि मदरहुड के मामले में मैं उनके जैसे बहुत तो नहीं पर थोड़ी क्लोज़ रहूँ।(Read More: नेहा धूपिया के साथ 'नो फिल्टर नेहा' में कैटरीना ने बनाया अपनी शादी का बायोडाटा)

Neha Dhupia entertainment copy INSIDE

सबका पेरेंटहुड का अपना तरीका होता है

नेहा ने आगे कहा कि हम सभी अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देना चाहते हैं। कभी कभी हम दूसरों को देखकर कहते हैं कि एक माँ होने के नाते उसे यह नहीं करना चाहिए, वह नहीं करना चाहिए, पर मुझे लगता है कि पेरेंट्स अच्छे, बुरे या सही गलत नहीं होते। पेरेंटहुड का सबका अपना तरीका होता है। जितना मैं कर सकती हूँ मैं उतना करुँगी। क्योंकि मैं बेबी होने के बाद भी काम करते रहना चाहती हूँ इसलिए मेरा समय थोड़ा बंट तो जाएगा मगर, ऑफकोर्स मेरे लिए मेरी फ़ैमिली मेरी प्रायोरिटी रहेगी और मुझे अपने काम से भी बहुत ज़्यादा प्यार है तो मैं ज़रूर काम करुँगी।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।