herzindagi
neha dhupia pregnancy

बेटा चाहिए या बेटी? पूछे जाने पर नेहा धूपिया ने दिया करारा जवाब

नेहा की प्रेगनेंसी को लेकर लोंगों के मन में कई सावाल हैं। कोई उनसे यह जानना चाहता है कि वह शादी से पहले प्रेगनेंट थीं तो कोई यह जानना चाहता है कि उन्‍हें बच्‍चे के रूप में बेटी चाहिए या बेटा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-18, 15:21 IST

आम महिलाओं की तरह बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस भी जब मां बनने वाली होती हैं तो उनसे एक सवाल जरूर पूछा जाता है कि उन्‍हें बेटा चाहिए या बेटी? इस बार यह सवाल बॉलीवुड की ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया से पूछा गया है। नेहा की शादी इस वर्ष मई में हुई थी और शादी के 3 महीने बीतते ही उन्‍होंने अपनी प्रेगनेंसी का एलान कर दिया था। तभी से ही नेहा की प्रेगनेंसी चर्चा में है। 

वैसे नेहा अपनी प्रेगनेंसी के दौरान पूरे वक्‍त एक्टिव रही हैं और हर पार्टी, प्रोडक्‍ट लॉन्‍च और अवॉर्ड फंक्‍शन में नेहा ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। मगर, नेहा की प्रेगनेंसी को लेकर लोंगों के मन में कई सावाल हैं। कोई उनसे यह जानना चाहता है कि वह शादी से पहले प्रेगनेंट थीं तो कोई यह जानना चाहता है कि उन्‍हें बच्‍चे के रूप में बेटी चाहिए या बेटा। 

Read more: सोहा अली खान के Parenthood की कायल हैं नेहा धूपिया, बांधे तारीफों के पुल

neha dhupia pregnancy

नेहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब 

एक टीवी इंटरव्‍यू के दौरान नेहा धूपिया से जब पूछा गया कि उन्‍हें बेटी चाहिए या बेटा? इस पर नेहा ने हैरान कर देने वाली जवाब दिया। नेहा ने कहा कि बेटी हो या बेट मेरा तो पहला बच्‍चा है और मुझे ऐसी कोई चाहत नहीं है। मगर, बेटी हो या बेटा स्‍वस्‍थ होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्‍चा स्‍पोर्टमेन बने और देश के लिए गोल्‍ड मैडल जीते। मगर, यहां भी सब कुछ उसकी इच्‍छा पर निर्भर करता है। अंगद और मेरे लिए हमारा होने वाला बच्‍चा बहुत अनमोल है। हम चाहते हैं कि वो ओलंपिक मे जाए और गोल्‍ड जीते मगर, हमारी चाहत से ज्‍यादा हमारे लिए हमेशा उसकी मर्जी महत्‍वपूर्ण रहेगी। लड़की हो या लड़का हम उस पर कभी अपना कोई फैसला नहीं थोपेंगे। 

Read More: नेहा धूपिया प्रेगनेंसी में भी अपने काम के लिए एक्टिव, वर्किंग महिलाओं के लिए बड़ी इंस्पिरेशन

neha dhupia pregnancy

मीरा राजपूत ने भी दिया था जोरदार जवाब 

बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूर हालहि में दूसरी बार मां बनी हैं और इस बार उन्‍होंने एक बेटे को जन्‍म दिया है। मगर जब वह प्रेगनेंट थी तो उनके एक फैन ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर उनसे पूछा था कि उनकी पहले ही एक बेटी तो इस बार क्‍या वह बेटा चाहती हैं? इस पर मीरा ने अपने फैन को बेहद जोरदार जवाब दिया था। उन्‍होंने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि इस बेटा और बेटी की च्‍वॉइज को लेकर लोग होने वाली मां से सवाल क्‍यों पूछते हैं। मां के लिए बेटी हो बेटा सब बराबर होता है।’

neha dhupia pregnancy

शिल्‍पा शेट्टी को चाहिए थी बेटी 

शिल्‍पा शेट्टी एक बेटे की मां हैं। उनके बेटे का नाम विआन है। जब शिल्‍पा शेट्टी प्रेगनेंट थी तो लोग उनसे पूछते थे कि उन्‍हें बेटा चाहिए या बेटी तब शिल्‍पा ने कहा था, ‘हम दो बहने बचपन से एक दूसरे के साथ ही रही हैं। हम एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। इसलिए मैं जब बच्‍चे के बारे में सोचती हूं तो हमेशा बेटी का ही ख्‍याल आता है। बेटियां बहुत प्‍यारी होती हैं। उनसे घर में रौनक रहती है। मगर यह भगवान की मर्जी है कि वह मुझे क्‍या देते हैं। मुझे सब कुछ खुशी-खुशी स्‍वीकार होगा।’

 

neha dhupia pregnancy

करीना और सोहा से भी पूछा गया था यह सवाल 

करीना कपूर जब प्रेगनेंट थीं तब उन से भी यही सवाल पूछा गया था। एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍हें यह बताया था, ‘आजकल मैं जहां जाती हूं वहां कोई न कोई मुझसे यह पूछ ही लेता है कि मैं बेटा चाहती हूं या बेटी, इतना ही नहीं कुछ लोग तो यह भी पूछते हैं कि क्‍या मैंने चैक करवाया है। मैं उन लोगों को बस यह कहना चाहती हूं कि मैं भी अपने माता पिता की गर्ल चाइल्‍ड रही हूं और मैंने बेटे से बढ़ कर उनके लिए किया है। इसलिए मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं बेटी को जन्‍म देती हूं।’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।