herzindagi
neha with katrina no filter neha main

नेहा धूपिया के साथ 'नो फिल्टर नेहा' में कैटरीना ने बनाया अपनी शादी का बायोडाटा

नेहा धूपिया के साथ 'नो फिल्टर नेहा' में कैटरीना कैफ ने शादी का बायोडाटा तो बनाया ही, साथ ही अपने बारे में कुछ बेहद मजेदार बातें भी शेयर कीं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-10, 17:45 IST

अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' के लिए जब नेहा धूपिया ने कैटरीना कैफ को इनवाइट किया तो कैटरीना ने यहां अपना चुलबुला अंदाज दिखाया। वैसे तो 'नो फिल्टर' का अर्थ ही है बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात कह देना, लेकिन नेहा ने इसे अपने शो में पूरी तरह से जीवंत भी कर दिया है। उनके शो पर कैटरीना कैफ बिंदास बोल बोलती नजर आईं। इस पर नेहा को कहना पड़ा कि कैटरीना जब एक बार बोलना शुरू करती हैं, तो रुकने का नाम ही नहीं लेती। नेहा ने कहा, 'कैटरीना कैफ को मैं रोक नहीं सकती।' खुद को बुली बताने वाली कैटरीना कैफ नो फिल्टर नेहा के पहले एपीसोड में नजर आएंगी। 

शादी के लिए बना डाला कैट का बायोडाटा 

neha with katrina no filter neha inside

नेहा धूपिया के शो पर 15 मिनट बिताने के बाद कैटरीना को इस बात पर यकीन हो गया था कि एपीसोड के आखिर तक शादी के लिए उनका एक बायोडाटा तैयार हो जाएगा। नेहा ने पहले तो कैटरीना की खूबियां गिनाईं, फिर वह कैटरीना की शादी के लिए एक बायोडाटा तैयार करने का आइडिया देने लगीं। जब नेहा कैटरीना की तारीफ कर रही थीं तो कैटरीना ने भी लगे हाथ अपने बारे में कह डाला, 'वह ग्लैमरस हैं, टॉमबॉय टाइप की हैं, काफी कूल रहती हैं, फ्री स्पिरिटेड हैं, बोहेमियन चिक हैं, खुद को लेकर वह काफी स्ट्रॉन्ग तरीके से फील करती हैं, घमंड नहीं करती हैं और बहुत विनम्र हैं। साथ ही वह अपने होने वाले पति के ट्रैक पैंट्स को भी शेयर करना चाहती है।'

Read more : शादी के बाद पति के साथ पहली बार पार्टी में क्या पहनकर जाएं

प्यार खुद पूरी कर लेता है तलाश

नेहा से बातचीत के दौरान कैटरीना की डेटिंग लाइफ पर चिंता जताई। नेहा ने कहा कि कैटरीना किसी को डेट कैसे करे अगर वह लगातार सिर्फ काम करेगी। कैटरीना ने इस पर जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि जिंदगी की कुछ चीजों को लेकर आप काम कर सकते हैं। जिन चीजों पर आपको जरूर काम करना चाहिए, वह है अपने लिए एक रोमांटिक पार्टनर खोजना। मेरा मानना है कि यह चीज स्वाभाविक रूप से होनी चाहिए। जब पूरी कायनात जुटी हुई है तो वह एक ना एक दिन आपके सामने जरूर आ जाएगा।' फिलहाल के लिए कैट को सिर्फ अपने ट्रैकसूट्स और स्वैटपैंट्स से प्यार है। 

फिटनेस की दीवानी हैं कैट

 

 

 

View this post on Instagram

Light , shadow and soul 📷 #tarunvishwa

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) onJul 6, 2018 at 8:58am PDT

कैटरीना कैफ के बारे में कहा जाता है कि वह जुनून की हद तक फिटनेस की दीवानी हैं। इसी पर एक हैरान करने वाला खुलासा करते हुए नेहा ने कहा, 'एक बार ऐसा भी हुआ था कि आपने अपने ट्रेनर को पार्टी से खींचकर ट्रेनिंग के लिए बुलाया था।' इस पर कैट ने कहा, 'मैं बहुत बड़ा सिरदर्द हूं। मैं बड़ी बुली हूं। मैं ऐसी क्रिकेटर हूं, जो सिर्फ बैटिंग करने में दिलचस्पी रखती है।' सभी जानते हैं कि कैटरीना सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाली से ट्रेनिंग लेती हैं। कैटरीना ने आलिया भट्ट के वर्कआउट सैशन्स को और मुश्किल करा दिया था। 

 

neha with katrina no filter neha inside

सिद्धार्थ मल्होत्रा को खूब किया परेशान

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'काला चश्मा' की शूटिंग के बारे में कैटरीना ने मजेदार बातें शेयर कीं। इस गाने की शूटिंग के दौरान कैटरीना बार-बार सेंटर में आ जाती थीं, जबकि स्क्रीन में सिद्धार्थ और कैटरीना दोनों को नजर आना था। कैटरीना ने इस शूटिंग के दौरान एक बार सिद्धार्थ की आंख और एक बार उनके काम में उंगली डाल दी थी, जबकि सिद्धार्थ ने उनसे कई बार कहा था, 'मेरे स्पेस में मत आओ'।

 

सलमान से चोरी

नेहा के साथ एक फन गेम खेलते हुए कैटरीना ने सलमान और आलिया भट्ट का जिक्र किया। जब नेहा ने पूछा कि कैटरीना सलमान और आलिया से क्या चोरी करना चाहेंगी तो कैटरीना ने बड़े ही नटखट तरीके से जवाब दिया, 'मैं सलमान का चार्म चाहती हूं। लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी-चौड़ी है। आलिया के अवॉर्ड्स लेना चाहूंगी।'

Image Courtesy : Instagram (@nehadhupia)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।