Is It Safe To Clean Ears With Cotton Buds: हम समय-समय पर कानों में इकट्ठी हुई मैल को साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करते हैं। हवा, धूल, मिट्टी जैसी कई चीजों के कारण हमारे कान में ईयर वैक्स एकत्रित हो जाती है। कॉटन बड्स कान को साफ तो कर देते हैं, लेकिन इसके कुछ प्रभाव भी होते हैं।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई स्किन एक्सपर्ट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर किरण एमडी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसे विषय के बारे में जानकारी साझा की है।
क्या कॉटन बड्स से कान साफ करने चाहिए?
जब हम कान में कॉटन बड्स डालते हैं तो वो हमारे के लिए एक ट्रामा की तरह होता है। कॉटन बड्स से वैक्स साफ तो हो जाती है, लेकिन इसकी वजह से हमारे कान में कट लग सकते हैं। साथ ही कान के पर्दे के लिए कॉटन बड्स सेफ नहीं है। यही कारण है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, किसी के कान को साफ करने के लिए भी कॉटन बड्स यूज नहीं करने चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःगैस की वजह से हो रहा है सिर में दर्द? अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स
बेबी ऑयल करें यूज
View this post on Instagram
कानों के मेल को साफ करने के लिए आप बेबी ऑयल यूज कर सकते हैं। इससे सारी मेल ऊपर की तरफ आ जाती है और आसानी से साफ हो जाती है। आपको बस कान में 2-3 बूंद तेल डालने के साफ कपड़े की मदद से कान को क्लीन करना है।
शॉवर लेते वक्त करें साफ
आप नहाते वक्त भी अगर आप रोजाना कान को साफ कर लेंगे तो आपको किसी और चीज को यूज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
डॉक्टर से लें सलाह
इसके अलावा आप कान के डॉक्टर से भी अपने कान को साफ करवा सकते हैं और साफ करने के सही तरीके के बारे में जानकारी ले सकते हैं। (कानों के आकार देखें और अपने बारे में जानें रोचक बातें)
इसे भी पढ़ेंःAjwain Leaves: इन समस्याओं में रामबाण है अजवाइन के पत्तों का जूस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों