यह तो हम सभी जानते हैं कि एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। एक्सरसाइज करने से ना केवल हम अधिक एक्टिव व एनर्जेटिक महसूस करते हैं, बल्कि इससे बॉडी स्ट्रेंथ बढ़ती है और वह अधिक शेप में नजर आती है। लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि हमें हर दिन एक्सरसाइज करनी चाहिए? अक्सर हम अपने इंस्टा रील्स से लेकर फिटनेस चैलेंज में यही देखते हैं कि हर दिन वर्कआउट करने की सलाह दी जाती है और अगर कभी वर्कआउट मिस हो जाता है, तो व्यक्ति खुद को गिल्टी महसूस करने लगता है।
यह सच है कि पसीना बहाना खुद को फिट रखने का एक बेहतरीन तरीका है, लेकिन क्या सच में ऐसा हर दिन किया जाना चाहिए। इसे लेकर अक्सर लोग कशमकश में रहते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि फिट रहने या रिज़ल्ट देखने के लिए रोज़ एक्सरसाइज करना ज़रूरी नहीं है। बल्कि कई बार ब्रेक लेना ही आपके शरीर के लिए ज़्यादा फायदेमंद होता है। रेस्ट और रिकवरी उतने ही ज़रूरी हैं जितनी वर्कआउट। तो चलिए आज इस लेख में पावरलिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर और एनीटाइम फिटनेस के फिटनेस ट्रेनर विनय माहौर आपको बता रहे हैं कि एक बैलेंस्ड फिटनेस रूटीन असल में कैसा होना चाहिए-
यह भी देखें- पूरी बॉडी होगी एक साथ स्लिम, कहीं भी और कभी भी करें ये एक्सरसाइज
यह जरूरी नहीं है कि आप हर दिन एक्सरसाइज करें। बेहतर होगा कि आप हफ्ते में कम से कम 4-5 दिन नियमित एक्सरसाइज करने का गोल रखें। इसके अलावा, बाकी दिनों में आप एक्टिव रिकवरी करें। इस दौरान हैवी एक्सरसाइज करने से बचें और इसकी जगह हल्की वॉकिंग, स्ट्रेचिंग, डांस या कोई मूवमेंट वर्क किया जा सकता है। जिससे आपकी बॉडी थोड़ी एक्टिव रहे।
डब्ल्यूएचओ की हेल्थ गाइडलाइंस के अनुसार व्यक्ति को हर हफ्ते 150 मिनट मॉडरेट एरोबिक एक्टिविटी करनी चाहिए या 75 मिनट तेज़ एक्टिविटी करें। इसके साथ-साथ हर हफ्ते 2 बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग सेशन अवश्य करें। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो हफ्ते में 5 दिन लगभग 30 मिनट वर्कआउट करना सही रहेगा। अगर आप इंटेंस वर्कआउट कर रहे हैं तो उसे हफ्ते में 3-4 बार किया जा सकता है।
आप अपने हफ्ते को इस तरह संतुलित कर सकती हैं। वर्कआउट के दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो व योग आदि करें। वहीं, एक्टिव रिकवरी के दिन हल्की सैर, स्ट्रेचिंग, मोबिलिटी एक्सरसाइज की जा सकती है। इसके अलावा, सप्ताह में एक दिन शरीर को पूरी तरह से आराम दें। खासकर जब मांसपेशियां थकी हों या आपको मानसिक थकावट का अहसास हो रहा हो।
यह भी देखें- एक्सरसाइज का मिलेगा दोगुना फायदा, एक्सपर्ट के बताए इन 4 हैक्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।