बिना बात के रोना परेशान करने वाला, असहज करने वाला, शर्मनाक और थका देने वाला हो सकता है। यह समझना कि रोने का कारण क्या है, और इसे नियंत्रित करना सीखना अक्सर एक बड़ी राहत होती है।
कभी-कभी, हम लोग बिना किसी वजह के रो देते हैं। रोना गलत बात नहीं है और न ही ऐसी कोई गाइडलाइन्स बताई गई है कि इंसान को कितना रोना चाहिए। 1980 में एक अध्ययन किया गया था और उसमें यह पाया गया था कि महिलाएं प्रति माह औसतन 5.3 बार रोती हैं और पुरुष प्रति माह औसतन 1.3 बार रोते हैं।
कुछ लोग बहुत अधिक रो देते हैं और कभी-कभी हमारे लिए चुप होना मुश्किल हो जाता है। यह स्थिति यह डिप्रेशन या किसी अन्य मूड डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है और ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।
आंसुओं को रोकने के लिए कुछ शुरुआती और आसान तरीके आपके काम आ सकते हैं। उन तरीकों को हम इस आर्टिकल में आपके साथ साझा करेंगे।
अगर आपका मन भी उदास है और आप रोने का मन हो तो उस स्थिति से खुद को डिस्ट्रैक्ट कर लें। बहुत अधिक गुस्सा, परेशान होना, या निराश होने से रोना आ सकता है, इसलिए खुद को उस स्थिति से हटाकर अपना ध्यान घर के छोटे-मोटे कामों में लगाकर वापस लौटने से आपको नियंत्रण हासिल करने में मदद मिल सकती है।
इसका मकसद खुद को चोट पहुंचाना नहीं है बल्कि अपने सेंसेस में आना है। जब आप रोते हैं तो आपको यह अंदाजा नहीं होता कि आप खुद को और विचलित कर रहे हैं। ऐसे में अपनी अंगूठे और तर्जनी के बीच के क्षेत्र को पिंच करें। यह एक तरह से चेतावनी का काम करता है कि अब आपको खुद को चोट नहीं पहुंचानी है।
इसे भी पढ़ें: खुशी में रोते हैं तो राइट आंख से पहले निकलता है आंसू, जानिए रोने से जुड़े ऐसे ही कुछ फैक्ट्स
यदि आप अपने हाथों को कुछ करने के लिए देते हैं, तो इससे आपको रोने की इच्छा को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। एक छोटी वस्तु या फिर फिजेट को हाथों में रखकर उसके साथ थोड़ी देर के लिए खेलें। इससे आपकी भावनाओं पर आप काबू पाएंगे और रोना भी रुकेगा।
नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों से बदलने की कोशिश करें या इसके बजाय कुछ फनी बातों पर ध्यान लगाएं। इसके लिए आप टीवी चलाकर कुछ फनी देख सकते हैं या कार्टून आदि के प्रोग्राम भी देख सकते हैं।
गहरी सांस लेना और धीरे-धीरे और शांति से सांस लेने पर ध्यान केंद्रित करने से नियंत्रण हासिल करने में मदद मिल सकती है। डीप ब्रीदिंग की एक्सरसाइज मन को शांत करती है औरइससे यह आपकी भावनाओं के प्रवाह को पुनर्निर्देशित करने में मदद करता है (एंग्जायटी से कैसे डील करें)।
भावनात्मक रोना तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता है। गले के पीछे की मांसपेशियों को खोलकर, जिसे ग्लॉटिस कहा जाता है, एक तरह से प्रतिक्रिया करता है। ऐसे में पानी, चाय और कॉफी पिएं।
आंसुओं को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप व्यायाम करें। थोड़ा वॉक करें या 10 मिनट के लिए ध्यान करें। इससे फील-गुड एंडोर्फिन निकलता है और जो चीज़ आपको परेशान कर रही है, उसमें काबू पाकर आप शांत महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर रोते हुए क्यों होता है गला दर्द?
आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा थोड़ा सो जाने से अच्छा महसूस होता है और यह बात सच भी है। अगर आपको कुछ भी नहीं सूझ रहा हो तो आप थोड़ी देर सो जाएं। एक अच्छी नींद(अच्छी नींद के लिए क्या करें) आपके मूड को फ्रेश करने में मदद करेगी। इससे आपके मस्तिष्क को थोड़ा आराम मिलेगा।
इन चीज़ों के अलावा जरूरी है कि आप इस तरह रोने के कारण जानें और डॉक्टर से मिलकर उसका ट्रीटमेंट करें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।