herzindagi
image

स्ट्रेस से बाल, त्वचा और जोड़ों पर पड़ रहा बुरा असर! डॉक्टर ने बताया कैसे कोर्टिसोल आपकी सुंदरता और सेहत का बन रहा दुश्मन

आज के समय में स्ट्रेस यानी तनाव लगभग हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। काम का दबाव, पारिवारिक जिम्मेदारियां और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण लोग लगातार मानसिक दबाव में रहते हैं। यही तनाव धीरे-धीरे शरीर पर भी असर डालने लगता है। अक्सर हम सोचते हैं कि तनाव सिर्फ मन को प्रभावित करता है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये आपकी त्वचा, बालों और जोड़ों तक को नुकसान पहुंचा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 09:58 IST

आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर काम के बोझ के चलते लोग तनाव का श‍िकार भी हो रहे हैं। तनाव के पीछे और भी कई वजहें होती हैं। आमताैर पर लोगों को लगता है क‍ि तनाव से स‍िर्फ हमारे द‍िमाग पर ही बुरा असर पड़ता है, लेक‍िन ऐसा नहीं है। तनाव धीरे-धीरे शरीर पर भी असर डालने लगता है। खासकर ये आपकी त्वचा, बालों और जोड़ों तक को नुकसान पहुंचा सकता है।

स्‍ट्रेस से त्वचा पर झुर्रियां और मुंहासे बढ़ने लगते हैं, बाल झड़ने लगते हैं और जोड़ों में सूजन या दर्द की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए मेंटल पीस और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाना बहुत जरूरी है। इसके बारे में जानने के ल‍िए हमने डॉ. अमित बंगिया (एसोसिएट डायरेक्टर, डर्मेटोलॉजी, एशियन हॉस्पिटल) से खास बातचीत की। उन्‍होंने इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दी है। आइए जानते हैं-

stress

तनाव बढ़ने पर शरीर में क्या होता है?

डॉक्‍टर ने बताया क‍ि जब हम स्‍ट्रेस लेते हैं, तो शरीर में कोर्टिसोल (Cortisol) नाम का हार्मोन बढ़ने लग जाता है। ये शरीर को फाइट या फ्लाइट मोड में ले आता है, यानी किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार करता है, लेकिन अगर ये हार्मोन लंबे समय तक बढ़ा रहे, तो ये शरीर के लिए हानिकारक बन जाता है। कोर्टिसोल का बढ़ा लेवल शरीर के नेचुरल बैलेंस को बिगाड़ देता है, जिससे स्किन, बाल और जोड़ों पर सीधा असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: क्या Dark Chocolate बिगाड़ सकती है आपकी नींद? रात में चॉकलेट खाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

स्‍ट्रेस से त्वचा पर पड़ता है ये असर

स्ट्रेस का पहला असर चेहरे पर देखने को म‍िलता है। कोर्टिसोल से शरीर में सूजन बढ़ जाती है, जिससे एक्ने (मुंहासे) या एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इसके अलावा तनाव से त्वचा की कोलेजन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स जल्दी नजर आने लगती हैं। तनाव के दौरान नींद की कमी और डिहाइड्रेशन भी होता है, जिससे त्वचा बेजान और थकी हुई नजर आती है।

तनाव से झड़ने लगते हैं बाल

जब शरीर लगातार तनाव में रहता है, तो ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से नहीं हो पाता है और पोषण बालों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाता है। इससे बाल झड़ने लगते हैं, पतले हो जाते हैं और कई बार सफेद भी होने लगते हैं। तनाव के कारण शरीर बालों की ग्रोथ को जरूरी नहीं मानता और उन्हें शेडिंग फेज में भेज देता है। यही वजह है कि कई लोग तनाव के कुछ महीनों बाद अचानक बाल झड़ने की शिकायत करते हैं।

जोड़ों पर भी पड़ता है स्‍ट्रेस का असर

स्ट्रेस शरीर में सूजन बढ़ाता है। इससे जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द या अकड़न की समस्‍या हाे सकती है। लंबे समय तक तनाव बने रहने से घुटनों, पीठ और कंधों में दर्द होना आम बात है। कुछ मामलों में ये आर्थराइटिस जैसी समस्या को भी बढ़ा सकता है।

stress effects on body and beauty (1)

तनाव से कैसे बचें?

अच्छी बात ये है कि स्ट्रेस से होने वाले ये असर रिवर्स यानी ठीक किए जा सकते हैं, अगर समय रहते ध्यान दिया जाए। इसके लिए कुछ आसान उपाय हैं, ज‍िसे आप फॉलो कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ एयर ट्रेवल कर रही हैं? ट्र‍िप को स्ट्रेस-फ्री बनाने के लिए पेरेंट्स को क्या करना चाहिए और क्या नहीं! यहां जानें

स्ट्रेस को पूरी तरह खत्म करना मुश्किल है, लेकिन मानसिक शांति और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाकर इसके बुरे असर को रोका जा सकता है। सुंदरता सिर्फ बाहर से नहीं बल्कि मन की शांति से भी निखरती है। साथ ही अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।