करवा चौथ व्रत के बाद कमजोरी दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Post Karwa Chauth :करवा चौथ का व्रत रखने के बाद अगले दिन आपको भी कमजोरी छा गई है तो हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे एनर्जी रिगेन करने में मदद मिलेगी
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-21, 11:21 IST
image

करवा चौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। निर्जला उपवास रखना कोई मामूली बात नहीं होती है। ऐसे में शरीर में थकान और कमजोरी होना तो तय है। अगर आपने भी व्रत किया था और अगले दिन आपको कमजोरी महसूस हो रही है तो आप ये कुछ टिप्स को फॉलो करके इससे उबर सकती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। डॉक्टर शाकिर रहमान इस बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।

व्रत के बाद कमजोरी दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (post karwa chauth weakness)

post karwa chauth weakness

निर्जला व्रत के कारण शरीर में पानी की कमी से कारण थकान और कमजोरी हो जाती है। ऐसे में आप व्रत खोलने के बाद से ही हाइड्रेशन का पूरा ध्यान रखें, सिप-सिप करके पानी पीती रहें। कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर से पीएं। अगर आप सादा पानी नहीं पीना चाहती हैं तो नारियल पानी, फलों के जूस, नींबू पानी, छाछ, वगैरह पी सकती हैं। इससे आपको ऊर्जा मिलेगी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस रहेगा।

पानी पीने के अलावा आप दिन भर कुछ ना कुछ हाइड्रेटिंग फल खाती रहें जैसे पपीता, केले, मौसमी, अनार इन सभी में विटामिन, मिनरल और फाइबर होते हैं जो आपको एनर्जी भी देते हैं और शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देते।

karwa chauth hydration

एक्सपर्ट की मानें तो व्रत खोलने के बाद खजूर या अंजीर का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा कुछ ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट, वगैरह खाएं। इसमें नेचुरल फैट्स और शुगर होती है जो आपको ऊर्जा प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें-एनर्जी लेवल बढ़ाने के ये हैं नेचुरल तरीके, आप भी जानिए

karwa chauth tips

बहुत सारी महिलाओं को ऐसा लगता है कि पेट भर के भजन करने से कमजोरी दूर होगी, लेकिन ध्यान रहे की व्रत के बाद भारी भोजन नहीं करना चाहिए। इससे आपका पाचन तंत्र स्लो हो जाता है। इसके कारण भी आपको कमजोरी महसूस हो सकती है। आप हल्का और पौष्टिक भोजन लें। जैसे दलिया, उपमा, दही, चावल, वगैरह डाइट में शामिल करें।

व्रत के बाद अपने आहार में जरूरी पोषक तत्व शामिल करें। जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन और खनिज.. इसके साथ ही आप दिन में कई बार छोटे-छोटे भोजन करें। इससे आपके शरीर को ऊर्जा मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें-मोटे गालों और डबल चिन ने खराब कर दिया है चेहरे का लुक? फेस फैट कम करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

थकान दूर करने के लिए हल्की फुल्की स्ट्रेचिंग जरूर करें, इसके अलावा पर्याप्त नींद लें इससे थकान दूर होती है और आपकी बॉडी रिसेट हो जाती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP