herzindagi
image

सुबह सोकर उठने पर तलवे में होता है दर्द? इन उपायों से मिलेगा आराम

क्या आपको भी सुबह उठते ही तलवे में दर्द होता है। चलने में भी दिक्कत होती है? अगर हां, तो आप को एक्सपर्ट के बताए इन उपायों से दर्द में राहत मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-11, 22:43 IST

सुबह उठकर जैसे ही आप अपने पैरों को ज़मीन पर रखते हैं और तलवों में तेज़ या चुभता हुआ दर्द महसूस करते हैं, तो यह एक आम लेकिन अनदेखी की जाने वाली समस्या है। यह दर्द कुछ क्षणों तक रहता है, फिर धीरे-धीरे कम हो जाता है, लेकिन रोज़ाना ऐसा होना आपके स्वास्थ्य के बारे में कुछ संकेत देता है।

क्यों होता है तलवे में दर्द?

sole pain reasons

इस समस्या के पीछे सबसे आम कारण प्लांटर फैशियाइटिस नामक स्थिति होती है। यह पैरों के तलवे में स्थित एक मोटे ऊतक में सूजन के कारण होता है। यह ऊतक एड़ी की हड्डी को पंजे से जोड़ता है और जब यह बार-बार खिंचाव या दबाव सहता है, तो उसमें सूजन आ जाती है। सुबह के समय यह सूजन अधिक कसी हुई होती है, जिससे उठते ही पहला कदम दर्दभरा होता है। Dr. Gaurav Prakash Bhardwaj, Director – Sports Injury, Joint Preservation & Replacement Surgery, PSRI Hospital, Delhi इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-30/50/20 नियम से करेंगी खुशबू वाले तेलों का इस्‍तेमाल, डबल मिलेगा लाभ

तलवे के दर्द को कैसे दूर करें?

heel pain (2)

सप्लीमेंट्स और पोषणयुक्त आहार: डॉक्टर की सलाह से जरूरी सप्लीमेंट्स लें और दूध, हरी सब्ज़िया, बादाम, अंडे और मछली को आहार में शामिल करें।

सही जूते पहनें: ऐसे जूते पहनें जो तलवों को पूरा सहारा दें, सख्त और सपाट चप्पलों से बचें।

सुबह उठने से पहले स्ट्रेचिंग करें: बिस्तर पर ही पैरों की अंगुलियों को आगे-पीछे खींचकर हल्की एक्सरसाइज़ करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। 

गर्म पानी से सिकाई: दिन में कम से कम एक बार गरम पानी में नमक डालकर 10-15 मिनट तलवों को डुबोकर रखें।

यह भी पढ़ें-50 की उम्र में घुटनों का दर्द कर रहा है परेशान? जड़ी-बूटियों से बना नानी मां का यह तेल दिलवाएगा आराम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।