मां बनना किसी भी महिला की जिंदगी का एक खूबसूरत पड़ाव होता है। प्रेग्नेंसी और पोस्टपार्टम के दौरान महिलाएं कई शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरती हैं। पोस्टपार्टम पीरियड यानी डिलीवरी के बाद नई मां को कई चैलेंजेस से गुजरना पड़ता है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन इन्हीं में से एक है। इस समय बच्चे की देखभाल और अपने शरीर में हो रहे बदलावों के चलते महिलाओं को लाइफ को बैलेंस करने में काफी वक्त लगता है और उन्हें पूरे हक के साथ ये वक्त मिलना चाहिए। पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में अक्सर खुलकर बात नहीं की जाती है लेकिन कई नई मां इसका शिकार हो जाती है। इस समय पर पार्टनर का साथ बहुत अहम होता है और इस सपोर्ट से महिलाएं आसानी से पोस्टपार्टम डिप्रेशन को मैनेज करके रिकवर हो सकती हैं। इस बारे में मैटरनल फिटनेस एजुकेटर सुचेता पाल जानकारी दे रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- हर नई मां को डिलीवरी के बाद हो सकती हैं ये 6 समस्याएं, बचाव का सही तरीका एक्सपर्ट से जानें
पोस्टपार्टम केवल बेबी के देखभाल के बारे में नहीं है। इस समय पर मां की सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। एक साथ मिलकर आप इस वक्त को बेहतर बना सकते हैं। उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लए हरजिंगदी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।