herzindagi
TIPS to treat mental exhaustion

दिमाग की थकान और उलझन होगी दूर, फटाफट करें ये 5 उपाय

क्या आप भी वर्क स्ट्रेस से जूझ रहे हैं। स्ट्रेस और टेंशन के कारण नींद भी नहीं आती है? इन उपायों से आपको आराम मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-12-04, 18:04 IST

Mental Exhaustion: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और टेंशन होना आम हो गया है। हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है। तनाव से जहां दिमागी सुकून खत्म हो जाता है वहीं शारीरिक रूप से भी आप बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। खासकर जो लोग वर्किंग हैं उन्हें ज्यादा तनाव का शिकार होना पड़ता है। अगर आप भी दिमाग की थकान और उलझन से परेशान हो चुके हैं तो ये सिंपल से उपाय अपनाकर खुद को खुशी महसूस करा सकते हैं। 

कैसे दूर करें तनाव

Why do I feel so mentally drained

मालिश करें

अगर आप भी बहुत ज्यादा तनाव और उलझन महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में पैरों में सरसों तेल की मालिश करें। इससे मेलाटोनिन हार्मोन एक्टिव होता है। बॉडी रिलैक्स होती है और इससे आपको नींद आती है। जब आप गहरी नींद लेते हैं तो इससे आपका स्ट्रेस कम होता है। आप चाहें तो नारियल, बादाम या तिल का तेल भी मालिश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान करें

तनाव कम करने के लिए आप मेडिटेशन कर सकते हैं। इस दौरान अपनी सांसों पर ध्यान दें। इससे आपको अपने मन से नकारात्मक सोंच बाहर निकलती है और मानसिक शांति का एहसास होता है।यह आपके आत्म क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। (मेडिटेशन करने से होते हैं ये बदलाव)

कैमोमाइल टी

आप कैमोमाइल टी का सेवन कर सकते हैं।इसमें अपीजेनिन नाम का फ्लेवोनोइड पाया जाता है जो सेरोटोनिन और मेलाटोनिन के स्तर को बढ़ाने का काम करती है।

एक्सरसाइज

What is mental exhaustion like

एक्सरसाइज करने से न सिर्फ आपके शरीर को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। एक्सरसाइज करने से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। इससे दिमाग में भी सही तरह से ऑक्सीजन पहुंचता है। वहीं एक्सरसाइज करने से हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है जो मूड को अच्छा बनाने में मददगार होती है। (ऐसे सही करें ब्लड सर्कुलेशन)

यह भी पढ़े-घर वालों से कैसे करें मेंटल हेल्थ से जुड़ी बातें?

म्यूजिक सुनें

तनाव दूर करने के लिए आप म्यूजिक सुन सकते हैं।म्यूजिक सुनने से डोपामाइन हार्मोन का प्रोडक्शन बढ़ता है।यह चिंता और डिप्रेशन को दूर करने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़े-खाने के बाद महसूस होती है ब्लोटिंग? इस ड्रिंक से मिलेगी मदद

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।