आंख में मिर्ची चली जाए तो जलन से बचने के लिए तुंरत करें ये 5 काम

आंखों में मिर्ची पड़ने पर क्‍या करें और कौन से घरेलू उपाय को आजमाए ताकि मिर्च के कारण होने वाली जलन और दर्द से आराम पाया जा सके, आइए जानें।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-28, 13:54 IST
chilli in eyes main

खाने के लिए मिर्च का इस्‍तेमाल एक आवश्यकता है, लेकिन अगर मिर्च गलती से किसी की आंखों में चली जाए तो कोई भी इस दर्द और जलन से बच नहीं पाता है। जी हां खाने को टेस्‍टी बनाने के लिए मिर्च या हरी मिर्च का इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन हरी मिर्च को काटते समय गलती से हाथों को आंखों पर लगाने से मिर्च की जलन हमारी आंखों में होने लगती है। ऐसे में हमारे मन में यही सवाल आता है कि मिर्च की जलन से बचने के लिए हमें तुरंत क्‍या करना चाहिए? आंखों में मिर्ची पड़ने पर क्‍या करें और कौन से घरेलू उपाय एवं नुस्‍खों को आजमाए ताकि मिर्च के कारण होने वाली जलन और दर्द से आराम पाया जा सके, आइए इस बारे में विस्‍तार से जानते हैं।

पानी
water for chilli in eyes inside

अगर आपके आस-पास पानी है तो आंखों को पानी से धोए। इससे आंखों की जलन कम होने लगेगी। ठंडे पानी से आंखों को धोने का कोशिश करें। लेकिन अगर आपकी आंखों में काली मिर्च का रस चला गया है तो आप इसे पानी से धो नहीं सकते है क्‍योंकि काली मिर्च के रस में तेल मोजूद होता है जो पानी से धोने से आसानी से नहीं निकल पाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Let Your Eyes Do The Talking

ऑयल और शुद्ध घी

अचानक से आंखों में लगने वाली मिर्च को साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करें। ऑयल मिर्च में मौजूद ऑयल को धोने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। साथ ही काली मिर्च के रस में तेल की उपस्थिति के कारण अकेले पानी तेल को नहीं धो सकता, इसलिए काली मिर्च के रस को अपने हाथों से दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करें। इसके अलावा मिर्च लगने से आंखों में होने वाली जलन को दूर करने के लिए शुद्ध घी का इस्‍तेमाल करें। इसके लिए कॉटन से ठंडे पानी में भिगोकर शुद्ध घी लगाकर आंखों पर रखने से आंखों के दर्द और जलन में आराम मिलता है।

दूध
milk in chilli in eyes inside

दूध मिर्च से होने वाली जलन को दूर करने में मदद करता है। ज्‍यादातर मिर्च में ऑयल होता है और दूध ऑयल को बाहर निकालने में मदद करता है। जबकि पानी से आप आंख को सिर्फ धो सकती हैं। इससे आपको कोई राहत नहीं मिलती। दूध से आंखों को धोने से आपको काफी राहत मिलती है। इसलिए बेहतर महसूस होने तक अपनी आंख को बार-बार दूध से धोएं।

इसे जरूर पढ़ें: हेयर फॉल और पिंपल का 2 इन 1 इलाज है जायफल

वोडका का इस्‍तेमाल

आंखों में मिर्च लगने पर सबसे पहले अपने हाथों को धोए। मिर्च में पाया जाने वाली ऑयल पानी में घुलता नहीं है जबकि यह वोडका से आसानी से घुल जाता है। इसलिए वोडका के इस्‍तेमाल से हाथों से मिर्ची की जलन को साफ करें। जी हां इसे आप अपने हाथों से मिर्ची की जलन को कम करने के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

तौलिया और साबुन
soap in chilli in eyes inside

अगर दर्द आपको लगातार परेशान कर रहा है, तो दर्द कम और सूजन को दूर करने के लिए अपनी आंख के ऊपर ठंडे गीले तौलिये को लगाकर लेट जाएं। साथ ही मिर्च के संपर्क में आने के बाद तुरंत हाथों को धोना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। हाथों से मिर्च को साफ करने के लिए डिश साबुन भी बहुत उपयोगी होता है। डिश साबुन, रेगुलर से इस्‍तेमाल होने वाले बाथिंग साबुन की तुलना में प्रभावी ढंग से ऑयल को रोकने और निकालने में हेल्‍प करता है।
अगली बार आपकी आंख में भी मिर्च चली जाए तो तुंरत ये उपाय अपनाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP