herzindagi
high blood sugar other than food

खराब खानपान के अलावा, इन कारणों से बढ़ता है ब्लड शुगर लेवल

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए खानपान का ख्याल रखना काफी जरूरी है,लेकिन इसके अलावा ये 5 कारण भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-12, 14:25 IST

डायबिटीज एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है। अक्सर आपने सुना होगा कि शुगर बढ़ गया है। इसका मतलब होता है खून में ब्लड शुगर का बढ़ना। अक्सर जब लोग कुछ ऐसा खा लेते हैं जिनमें शुगर की मात्रा होती है तो इससे ब्लड शुगर बढ़ जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने के लिए सिर्फ डाइट ही जिम्मेदार नहीं होती है,बल्कि इसके और भी कई कारण होते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा से।

इन कारणों से बढ़ता है ब्लड शुगर लेवल

hand holding blood glucose meter measuring blood sugar background is stethoscope chart file

  • ब्लड शुगर बढ़ाने के लिए नींद की कमी भी जिम्मेदार होती है। जब आप कम देर तक सोते हैं तो इससे सूजन बढ़ सकती है जो इंसुलिन प्रतिरोध  में योगदान करती है,जिससे रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है।
  • तनाव के कारण भी आपका ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ सकता है। शारीरिक और मानसिक तनाव रक्त में एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल के रिलीज को ट्रिगर कर सकता है। हार्मोन रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
  • एक्सरसाइज की कमी के कारण भी आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। व्यायाम की कमी से मांसपेशियों की कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति अपनी संवेदनशीलता खो सकती है जो रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करती है। एक्सरसाइज करने से ग्लूकोज रेगुलेशन में सहायता मिलता है।

यह भी पढ़ें-रोज खाली पेट चबाएं इस फूल की पत्तियां, मिलेंगे 10 बड़े फायदे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nutrition.by.Lovneet (@nutrition.by.lovneet)

  • बीमारी या इंफेक्शन के कारण भी ब्लड शुगर लेवल हाई हो सकता है। आपका शरीर बीमारी से लड़ने के लिए हार्मोन जारी करता है और वो हार्मोन रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकते हैं। (स्ट्रेस हार्मोन को ऐसे करें कंट्रोल)
  • डिहाइड्रेशन भी हाई ब्लड शुगर बढ़ाने का एक कारण है। पानी खून में मौजूद शुगर की मात्रा को कम करने में मदद करता है,जिससे आपके ब्लड में शुगर का का कंसंट्रेशन कम होता है।

यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 Image Credit- Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।