कोई भी त्यौहार साल में बस एक बार आता है और इस मौके को हम जाने नहीं देना चाहते हैं। त्योहार का मौसम खुशी और उत्साह से भरा होता है। दोस्त-रिश्तेदारों से मिलना जुलना होता है। मेहमानों का आना जाना,ढेर सारी तैयारियों के चलते अक्सर हम थक जाते हैं। अगर आप भी त्योहार के बाद थकावट महसूस कर रहे हैं और इससे रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहा है तो आप इन टिप्स की मदद से थकावट दूर कर सकते हैं।
त्योहार की थकान मिटाने के लिए अपनाएं ये 3 आसान तरीके
एक्सपर्ट की मानें तो थकावट दूर करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप आराम और नींद पर ध्यान दें। त्योहारों के दौरान अक्सर नींद की कमी हो जाती है,जिससे थकावट बढ़ जाती है।ऐसे में कम से कम 7 से 8 घंटे शरीर को आराम दें। इससे आपका शरीर दोबारा से रिचार्ज होता है।
हल्की एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग कर सकते हैं। इससे भी शारीरिक थकान में कमी आती है। दिमाग को भी ताजगी मिलती है। स्ट्रेचिंग या वॉक करने से रक्त संचार बेहतर होता है जिससे शरीर में फुर्ती आती है।
यह भी पढ़ें-क्या धूप सेंकने से हड्डियां होती हैं मजबूत? एक्सपर्ट से जानें
सबसे जरूरी है खान पान पर ध्यान देना, त्योहारों में अक्सर हम बहुत ज्यादा तेल और मसालेदार खाना खा लेते हैं, जिससे पाचन तंत्र सुस्त पड़ जाता है। ऐसे में आप त्योहार के बाद फ्रेश फल और सब्जियों को डाइट में शामिल करें हाइड्रेशन का पूरा ध्यान रखें, हाइड्रेटेड रहने से शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में उड़ गई है रातों की नींद? एक्सपर्ट के टिप्स दिला सकते हैं राहत
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों