herzindagi
yogasana that can help to fight fatigue

आपकी थकान को पलभर में दूर करते हैं यह योगासन

अगर आपको बहुत अधिक थकान का अहसास हो रहा है तो आप कुछ योगासनों के अभ्यास से आप खुद को रिलैक्स कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-07, 15:01 IST

अक्सर ऐसा होता है कि व्यक्ति काम करते-करते थक जाता है और वह खुद को रिलैक्स करना चाहता है। आमतौर पर, लोग काम की थकान को दूर करने के लिए चाय-कॉफी आदि का सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन वास्तव चाय-कॉफी का अधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। ऐसे में अगर आप सुरक्षित तरीके से अपनी थकान को दूर करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में योगाभ्यास करना अच्छा विचार हो सकता है।

Expert neha vashist karki quote on yoga poses

दरअसल, ऐसे कई योगासन होते हैं, जिनका अगर अभ्यास किया जाए तो वह शरीर व मसल्स में एकदम से ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाते हैं। जिसके कारण मसल्स एकदम से रिलैक्स हो जाती हैं। इससे व्यक्ति की थकान भी दूर होती है। तो चलिए आज इस लेख में योगा विशेषज्ञ और वुमन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ नेहा वशिष्ट कार्की आपको कुछ ऐसे ही योगासनों के बारे में बता रही हैं, जो थकान को दूर करने में मदद करेंगे-

मर्कटासन

markatashan

मर्कटासन का अभ्यास करने से ना केवल थकान दूर होती है, बल्कि यह एकाग्रता को बढ़ाने में भी कारगर है। साथ ही, इससे व्यक्ति की अनिद्रा की समस्या भी दूर होती है।

  • मर्कटासन का अभ्यास करने के लिए पहले मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं।
  • अब घुटनों को ऊपर उठाएं और अपने पैरों को मोड़ लें।
  • अब अपने दोनों हाथों को सीधा फैलाएं। इस दौरान आपके हाथ फर्श पर लगे हों और हथेलियां आसमान की ओर होंगी।
  • अब गहरी सांस लें और सिर को दाईं ओर व घुटनों को बाईं ओर मोड़ें।
  • कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रूकें।
  • अब सांस छोड़ते हुए वापस सामान्य स्थिति में वापस आ जाएं।
  • अब विपरीत दिशा में इसी आसन को दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें-मानसिक शांति के लिए ये स्‍पेशल योग करती हैं करीना कपूर खान, आप भी करें

शवासन

shwasan

अगर आपको तनाव के कारण थकान का अहसास हो रहा है तो शवासन का अभ्यास करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा।

  • इस आसन का अभ्यास करने के लिए आप मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं।
  • अब आप दोनों हाथों को शरीर से कम से कम 5 इंच की दूरी पर करें। आपकी हथेलियां आसमान की ओर होंगी।
  • हाथों की तरह ही दोनों पैरों के बीच में भी कम से कम 1 फुट की दूरी बनाएं।
  • अब आप अपनी आंखें बंद कर लें और शरीर को ढ़ीला छोड़ दें।
  • अब धीरे-धीरे सांस लें और पूरा ध्यान अब अपनी सांसों पर ही केंद्रित करें।
  • कुछ देर तक ऐसे ही करें। आपको महसूस होगा कि आपके दिमाग में विचार आने धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगे।
  • साथ ही आपका तनाव व थकान भी दूर हो जाएगा।

मकरासन

मकरासन को पीठ व जोड़ों के दर्द से आराम दिलाने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह थकान को भी दूर करने में मददगार है। इस आसन के अभ्यास से थकान से होने वाला सिरदर्द भी दूर होता है।

  • इस आसन के अभ्यास के लिए मैट बिछाकर पेट के बल लेट जाएं।
  • अब अपनी दोनों कोहनियों को जमीन पर रखें।
  • अब आप अपने सिर और कंधों को ऊपर की ओर उठाएं। ध्यान रहे कि इस दौरान आपकी कोहनी ऊपर नहीं उठनी चाहिए।
  • अब आप अपनी ठुड्डी को हथेलियों पर रख दें। कुछ देर इसी अवस्था में रूकें।
  • अब आप सामान्य स्थिति में लौट आएं।

इसे जरूर पढ़ें-करीना कपूर खान ने खोला अपना फिटनेस सीक्रेट, यंग रहने के लिए आप भी करें



तो अब आप भी इन योगासनों को अभ्यास करें और थकान को खुद से दूर रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।