हेल्थ को फायदा पहुंचाने वाले ये तीन फूड्स बढ़ा सकते हैं आपका वजन, सोच समझ कर करें डाइट में शामिल

वजन घटाने के लिए अक्सर लोग कुछ ऐसी चिजों को शामिल कर लेते हैं, जिससे वजन कम होने के बजाए बढ़ सकता है। आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-25, 17:50 IST
image

वजन घटाना आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है। कुछ लोग एक्सरसाइज और योगा के जरिए वजन कम करना चाहते, तो कुछ लोग डाइट के जरिए वजन कम करना चाहते हैं। अक्सर वजन कम करने के चक्कर में हम कुछ फूड्स को बिना सोचे समझे डाइट में शामिल कर लेते हैं, जो आपके वेट गेन का कारण बन जाते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे हेल्दी फूड्स के बारे में बता रहे हैं,जो वेट गेन का कारण बन सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट काजल अग्रवाल ने जानकारी साझा की है।

हेल्थ को फायदा पहुंचाने वाले ये तीन फूड्स बढ़ा सकते हैं आपका वजन

अक्सर वेट लॉस करने वाले लोग पीनट बटर का सेवन करते हैं। इसे प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत माना जाता है। लेकिन इसमें कैलोरी और फैट की मात्रा अधिक होती है। आप दो टेबलस्पून पीनट बटर खाते हैं, तो आप 200 कैलोरी का इंटक कर रहे हैं, जो आपका वजन को बढ़ा सकता है। इसे आप मॉडरेशन में खाएं।

वेट लॉस जर्नी में लोग अक्सर ट्रेल मिक्स यानी ड्राई फ्रूट, नट्स और सीड्स का मिश्रण खाते हैं, जो कि शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देता है। हालांकि, इसमें हाई कैलोरी और फैट होता है। अगर आप इसे बिना पोर्शन कंट्रोल किया खाते हैं, तो यह तेजी से वजन बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें-कुकिंग करने के लिए कभी इस्तेमाल ना करें ये ऑयल, सेहत को होगा नुकसान

salad can make you weight gain

अक्सर लोग रेस्टोरेंट में सलाद को हेल्दी समझकर ऑर्डर कर लेते हैं, लेकिन इसमें इस्तेमाल की जाने वाली शुगर बेस्ड ड्रेसिंग चीज, एक्स्ट्रा साल्ट इसे हाई कैलोरी बना देते हैं। इससे बचाने के लिए घर का बना सलाद चुनें, जिसमें कम तेल और ड्रेसिंगहो

यह भी पढ़ें-इंडियन फूड खाने के बाद क्यों होती है पेट की परेशानी? जानें इसके पीछे का विज्ञान

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP