बच्चों को हाइड्रेट रखने के चक्कर में ना करें ये गलतियां

गर्मी में बच्चों को हाइड्रेट रखना जरूरी है, लेकिन इस चक्कर में आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। 

dont make these mistakes to keep kids hydrated

गर्मी का मौसम आ चुका है और बच्चों ने स्कूल जाना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में बच्चों के शरीर में पानी की कमी ना हो, इसके लिए पैरेंट्स को अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है। बढ़ती गर्मी में बच्चों का स्कूल जाना-आना, खेलना व अन्य गतिविधियां करना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, अगर उनकी बॉडी में वाटर लेवल कम हो जाता है। इसलिए, उन्हें हाइड्रेट रखने के लिए पैरेंट्स कई अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।

यह सच है कि इस गर्मी के मौसम में बच्चों के शरीर में वाटर कंटेंट बना रहना चाहिए और बच्चे प्लेन पानी नहीं पीते हैं तो ऐसे में उन्हें कुछ अलग देना आवश्यक है। लेकिन आप उन्हें हाइड्रेट रखने के नाम पर क्या दे रहे हैं, इस पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। कभी-कभी पैरेंट्स बच्चों के हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखने के लिए उन्हें कुछ ऐसा देते हैं, जो उन्हें फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाता है। तो चलिए आज इस लेख में दिल्ली के सरोज अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन डॉ. के के गुप्ता आपको बच्चों के हाइड्रेशन से जुड़ी कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं-

ग्लूकोन डी का अत्यधिक सेवन करना

summer kids health

आज के समय में मार्केट में ग्लूकोन डी कई तरह के फ्लेवर में अवेलेबल है और पैरेंट्स इन्हें अपने बच्चों को पानी में मिलाकर देते हैं। यूं तो इसे पीने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन यहां इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि बहुत अधिक ग्लूकोन डी का सेवन करने से शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, लंबे समय में यह बच्चों के मोटापे का भी कारण बन सकता है।

क्या करें- अगर आप उन्हें ग्लूकोन डी देना ही चाहते हैं तो एक गिलास पानी में दो-तीन चम्मच ग्लूकोन डी डालने के स्थान पर आप ग्लूकोन डी के पानी को आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा दें और फिर प्लेन पानी में इन क्यूब्स को डालें। इससे बच्चे को पानी का स्वाद भी अच्छा लगेगा और ब्लड ग्लूकोज लेवल भी नहीं बढ़ेगा।

फ्लेवर पाउडर का इस्तेमाल करना

drinks for dehydration

चूंकि बच्चे प्लेन पानी पीने से कतराते हैं, इसलिए अक्सर पैरेंट्स अपने बच्चों को तरह-तरह के फ्लेवर पाउडर पानी में मिक्स करके देते हैं। आजकल मार्केट में ऑरेंज से लेकर मैंगो, लेमन जैसे फ्लेवर के कई ब्रांड्स के पाउडर पैकेट्स में मिलते हैं। हालांकि, यह भी देना बच्चों की सेहत के लिए सही नहीं है। इनमें आर्टिफिशियल कलर्स व केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो बच्चों को नुकसान पहुंचाता है।

क्या करें- पानी के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए उसमें खीरा, पुदीना और तरह-तरह के फल आदि डालकर रख दें। कुछ घंटों में इनका स्वाद पानी में आ जाएगा, जो बेहद टेस्टी लगेगा। यह बच्चों के लिए एकदम सुरक्षित है।

कोल्ड ड्रिंक्स पीने के लिए देना

tips for keeping kids hydrated in summer

यह गलती भूल से भी पैरेंट्स को नहीं करनी चाहिए। अमूमन जब हम बाहर होते हैं और बच्चों को प्यास लगती है तो ऐसे में पैरेंट्स उनके लिए कोल्ड ड्रिंक्स खरीदते हैं। लेकिन इसमें शुगर कंटेंट काफी अधिक होता है। एक गिलास कोल्ड ड्रिंक से बच्चे करीबन दस चम्मच शुगर इनटेक करते हैं। यह ना केवल उनका कैलोरी काउंट बढ़ाता है, बल्कि इससे उनकी सेहत पर विपरीत असर पड़ता है।

क्या करें- अगर आप बाहर हैं, तो हमेशा ही अपने साथ पानी की बोतल रखें और प्यास लगने पर बच्चों को वही दे। अगर बच्चा प्लेन पानी कम पीता है तो आप कोल्ड ड्रिंक खरीदने के स्थान पर उसके लिए छाछ, सत्तू पानी, नारियल पानी आदि खरीदकर दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नवजात शिशु को गर्मी में नहीं होगी परेशानी, बस इन टिप्स का लें सहारा

नींबू पानी का गलत तरह से सेवन करना

health expert tips

नींबू पानी को गर्मी के दिनों में पीना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन यह देखने में आता है कि पैरेंट्स बच्चे को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में कई बार नींबू पानी देते हैं। इतना ही नहीं, नींबू पानी में वह बार-बार चीनी मिलाते हैं। अत्यधिक चीनी बच्चे को नुकसान ही पहुंचाती है।

क्या करें-अगर आप घर पर नींबू पानी बना रही हैं तो उसमें चीनी की मात्रा कम रखें। अगर संभव हो तो चीनी को गुड़ से स्विच करें। इससे बच्चे को अलग टेस्ट भी मिलेगा और वह उसके लिए हेल्दी भी होगी।

इसे भी पढ़ें:पानी की उच्च मात्रा वाले ये खाद्य पदार्थ आपको दिनभर रखेंगे हाइड्रेटेड

सिर्फ पानी पर ही फोकस

only water

यह तो हम सभी जानते हैं कि गर्मी में शरीर की पानी संबंधी जरूरतें बढ़ जाती हैं और इसलिए अक्सर पैरेंट्स बच्चे को तरह-तरह से पानी पिलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सिर्फ पानी से ही बच्चे की सभी जरूरतें पूरी नहीं होतीं और ना ही यह उन्हें हाइड्रेट रखने का सही तरीका है।

क्या करें-गर्मी में बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए उनकी डाइट में वाटर फ्रूट व वेजिटेबल्स जैसे तरबूज, खरबूजा, खीरा, लौकी आदि शामिल करें। इससे बच्चे के शरीर का वाटर लेवल तो बढ़ेगा ही, साथ ही उसे कई तरह के विटामिन्स व मिनरल्स भी मिलेंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik, pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP