Weight Loss Mistakes: वेट लॉस के दौरान महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

वजन कम करने के लिए सही प्रोसेस फॉलो करना जरूरी है। जल्दबाजी में की गई गलतियों से न केवल वजन कम करने में मुश्किल आ सकती है, बल्कि इससे सेहत पर भी असर होता है 

 
common mistakes when trying to lose weight

सेहतमंद रहने के लिए वजन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग अपने बढ़ते वजन पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन जब इसका असर सेहत पर होने लगता है, तो वह वजन कम करने की कोशिशों में लग जाते हैं। मोटापा एक बड़ी समस्या है। इसका असर आपके पूरे स्वास्थ्य पर होता है। बेशक अगर आपका वजन बढ़ रहा है, तो इसे कम करना जरूरी है। लेकिन इसके लिए आपको जल्दबाजी करने के बजाय हेल्दी आदतों पर फोकस करना चाहिए। अक्सर लोग वजन कम करने में जल्दबाजी करते हैं और इसकी वजह से कई गलतियां कर बैठते हैं, जिससे वजन कम होने के बजाय बढ़ने लगता है।

खासकर, महिलाएं वेट लॉस के लिए कई ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसका असर हार्मोनल बैलेंस समेत कई चीजों पर होता है। वजन कम करने के दौरान आपको किन गलतियों से बचना चाहिए। इस बारे में फिटनेस इंफ्लुएंसर, यश बिरला से जानते हैं।

मील्स स्किप करना

overeating in weight loss

हम जो भी खाते हैं, उसका सीधा असर हमारे वजन पर होता है। अक्सर लोग वेट लॉस के लिए मील्स स्किप करते हैं। लेकिन असल में इससे वजन कम नहीं होता है, बल्कि इससे मेटाबॉलिज्म धीमा होने लगता है। साथ ही, जब आप लंबे अंतराल के बाद कुछ भी खाते हैं, तो ओवरईटिंग कर बैठते हैं और वजन कम होने के बजाय बढ़ने लगता है।

फाइबर न लेना

एक्सपर्ट के मुताबिक, वेट लॉस के लिए कई सारी ऐसी डाइट की सलाह दी जाती है, जिसमें कार्ब्स नहीं होते हैं। लेकिन ज्यादतर हाई कार्ब्स फूड्स में हाई फाइबर भी होता है। हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम के सही तरह से काम करने के लिए फाइबर बहुत जरूरी है। इसलिए डाइट में हाई फाइबर और लो प्रोसेस्ड फूड्स जैसे फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करें।

प्रोटीन कम लेना

protein rich diet for weight loss

वजन कम करने के दौरान प्रोटीन रिच डाइट पर ध्यान दें। अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं, तभी प्रोटीन आपके लिए जरूरी है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। प्रोटीन शरीर को एनर्जी देता है, मेटाबॉलिज्म सुधारता है और मसल्स के लिए भी जरूरी है। इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है क्योंकि प्रोटीन रिच फूड्स से पेट भरा हुआ रहता है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 हफ्ते में कम होगा वजन, आजमाएं ये टिप्‍स

यह है एक्सपर्ट की राय

weight loss mistakes by expert

यह भी पढ़ें- 10 किलो वजन हो जाएगा छूमंतर, आजमाएं ये डाइट चार्ट

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP