हर साल 5 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है। ताकी हंसना भूल चुके लोगों को हंसने के फायदों के बारे में बताया जा सकें। इस मौके पर हम आपको लाफ्टर योग के फायदों के बारे में बता रहे हैं। हेल्थ को बनाए रखने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से कुछ न कुछ जरूर करता है। कोई रेगुलर एक्सरसाइज करता है तो कोई जिम जाता है और कोई वॉक पर जाता है। कई लोग ऐसे भी है जो हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान देते हैं। लेकिन शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन सभी चीजों के अलावा थोड़ा हंसना भी बेहद जरूरी हैं। जी हां हंसी से आप तनाव को दूर करके खुद को हेल्दी बनाए रख सकते हैं। लेकिन आजकल के लोग जैसे हंसना तो भूल ही गए हैं।
इसे जरूर पढ़ें: फेशियल योगा को दें 10 मिनट, चेहरे से जुड़ी कई परेशानियां कुछ दिनों में हो जाएंगी दूर
क्या आप परेशान, दुखी और उदास रहते हैं? क्या आप हेल्दी रहने के लिए अपने जीवन में और हंसी और खुशी लाना चाहते हैं? तो लाफ्टर योग को अपने रूटीन में शामिल करें। जी हां आज हम आपको लाफ्टर योग के बारे में बताने जा रहे है जो एक नार्मल योग है जिसे कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है। आज के समय में हर व्यक्ति अपनी लाइफ अच्छे से बिताना चाहता है, लेकिन भागती और स्ट्रेस से भरपूर लाइफ और किसी अन्य परेशानी के चलते लोगों की हंसी कहीं गायब हो गई है। गुस्सा, डर, तनाव जैसे नेगेटिव चीजें हमारे शरीर पर बुरा असर डालते है। लेकिन लाफ्टर योग के जरिए हमारे शरीर में ऐसे केमिकल निकलते है जो हेल्थ पर अच्छा असर डालते हैं। यह एक तरह का हेल्थ टॉनिक की तरह काम करता है। आइए इसे करने के तरीके के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: वेट लॉस और हेल्दी रहने का यह तरीका है बिल्कुल फ्री, इसे अपनाएं और हर घंटे 400 कैलोरी बर्न करें
बिना संकोच किये खूब हंसिए और दुसरो को भी हंसाइए। हंसते मुस्कुराते रहना ही सफल जीवन की असली पहचान है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।