herzindagi
curry leaves health main

रोजाना करी पत्ता खाएं- वजन घटाएं, तेज आंखें और काले बाल पाएं

करी पत्‍ता आपके पेट से लेकर आंखों और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे अपनी डाइट में शामिल कर आप कई तरह के हेल्‍थ बेनिफिट्स पा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-26, 16:14 IST

साउथ इंडियन खाने जैसे सांभर और रसम की जान यानि करी पत्‍ता, स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। जी हां कढ़ी में छौंक लगाने और दाल को टेस्‍टी बनाने में करी पत्‍ते में आयरन, जिंक, कॉपर, कैल्शियम, विटामिन 'ए' और  'बी', अमीनो एसिड, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फोलिक एसिड आदि पाए जाते है। जो आपकी हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होते है। ये आपके पेट से लेकर आंखों और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे अपनी डाइट में शामिल कर आप कई तरह के हेल्‍थ बेनिफिट्स पा सकती हैं। अगर विश्‍वास नहीं हो रहा तो आइए एक्‍सपर्ट आयुर्वेद फिजिशियन डॉक्‍टर अबरार मुल्तानी से इसके फायदों के बारे में जानें। 

आंखों की रोशनी बढ़ाए

curry leaves for eyes inside

करी पत्ता हमारी आंखों की रोशनी बढ़ाने में फायदेमंद है। यह आंखों की बीमारियों में भी बहुत लाभकारी होता है, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट मोतियाबिंद को शुरू होने से रोकता है। रेगुलर करी पत्‍ते की कुछ पत्तियों को खाने आंखों की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। आप इसका इस्‍तेमाल अपनी डाइट में या ऐसे ही कच्‍चा भी खा सकती हैं।

Read more: आपको अपनी उम्र से 10 साल जवां बना देता है हल्‍दी वाला दूध, आज से ही ट्राई करें 

एनीमिया दूर करें 

करी पत्ते में आयरन और फोलिक एसिड की भरपूर मात्रा होने के कारण यह एनीमिया के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जी हां ज्‍यादातर भारतीय महिलाओं की एनीमिया शरीर में आयरन की कमी के अलावा आयरन को अब्जॉर्ब करने और उसे इस्तेमाल करने की शक्ति कम होने से होता है। एनीमिया की समस्‍या होने पर एक खजूर को दो कढ़ी पत्तों के साथ सुबह खाली पेट नियमित रूप से खाने से शरीर में आयरन का लेवल बढ़ता है और एनीमिया की संभावना होती है।

 

डायरिया दूर करें

करी पत्ते में कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण की मौजूदगी इसे पेट के लिए बेहद फायदेमंद बनाती हैं। यह डायरिया के मुख्य कारण पित्‍त को पेट से दूर करता है। डायरिया की समस्‍या होने पर कुछ करी पत्तों का अच्‍छे से पीस कर छाछ में मिलाकर पिएं। ऐसा 1 दिन में 2 बार करने से आराम मिलता है।

डायबिटीज कंट्रोल करें
curry leaves for diabetes inside

एनीमिया और डायरिया दूर करने के साथ-साथ करी पत्‍ता डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी हेल्‍प करता है। इसमें एंटी-डायबिटिक एंजेट की मौजूदगी बॉडी में इंसुलिन की एक्टिविटी पर असर कर ब्लड शुगर लेवल को कम करती है। साथ ही करी पत्‍ते में मौजूद फाइबर डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।  डायबिटीज रोगी का अपनी डाइट में करी पत्ते की मात्रा को बढ़ाने या फिर रेगुलर सुबह 3 महीने तक खाली पेट करी पत्ता खाने से फायदा होता है।

वजन घटाएं

करी पत्ते से वजन को भी आसानी से घटाया जा सकता है। इन पत्तों के सेवन से आपकी बॉडी में जमा फैट निकल जाता है। जी हां करी पत्‍ते में मौजूद फाइबर से बॉडी से टॉक्सिन को निकल जाते है। इसका रेचक गुण खाने को जल्दी हजम करवाता है, विशेषकर जब आप बदहजमी महसूस करते हैं। तो देर किस बात की अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहती हैं तो अपनी डाइट में करी पत्‍ते को शामिल करें। 

बालों की सफेदी रोकें
curry leaves for hair inside

करी पत्ते में विटामिन बी1 बी3 बी9 और सी होता है। इसके अलावा इसमें आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस भी भरपूर मात्रा में होता है। इसलिए इसके रेगुलर इस्‍तेमाल से सफेद बालों की प्रॉब्‍लम्‍स से बचा जा सकता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए रातभर भीगे हुए बादाम को पानी और 10-15 करी पत्तों के साथ पीसकर पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्ट को सिर की त्‍वचा पर लगाकर मसाज करें। इसके बाद किसी अच्छे माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। ऐसा हफ्ते में एक बार करने से कुछ ही हफ्तों ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

Read more: महिलाओं के लिए ईश्‍वर के वरदान से कम नहीं है ये पौधा, इसमें छिपा हैं 4 बीमारियों का इलाज

इसके अलावा विभिन्‍न शोधों के अनुसार, करी पत्ते में ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले गुण होते हैं, जिससे आप दिल की बीमारियों से बची रहती हैं। करी पत्ता में मौजूद पोषक तत्व बॉडी से टॉक्सिन दूर करने में मदद करते हैं। रोजाना 8 से 10 करी पत्ते का इस्तेमाल बॉडी को डिटॉक्‍स करता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है। तो देर किस बात की अगर आप भी वजन कम करने के साथ-साथ आंखों को तेज और काले बाल चाहती हैं तो आज से ही अपनी डाइट में करी पत्‍ते को शामिल करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।