Health Tips: लगाएंगी बिंदी तो पति के साथ आपकी भी बढ़ेगी उम्र

ज्‍योतिष शास्‍त्र और विज्ञान दोनों में ही यह बात प्रूव हो चुकी है कि बिंदी लगाने से स्‍वास्‍थ अद्भुद फायदे मिलते हैं। तो चहिलए आज हम बात करते हैं कि बिंदी लगाने आपको क्‍या हेल्‍थ बेनिफिट्स मिल सकते हैं। 

bindi health benefits jyotish shastra

भारतीय संस्‍कृति में बिंदी का बहुत महत्‍व है। खासतौर पर हिंदु धर्म में बिंदी को सुहाग की निशानी कहा जाता है। शादीशुदा महिलाओं के लिए बिंदी लगाना अनिवार्य होता है। कहते हें कि बिंदी का रंग जितना गहरा होता है पति का प्‍यार उतना ही बढ़ता जाता है। यह भी कहा जाता है कि बिंदी से पति की उम्र भी बढ़ती है। मगर केवल पति ही नहीं बिंदी लगाने से आपकी उम्र भी बढ़ सकती है। ज्‍योतिष शास्‍त्र और विज्ञान दोनों में ही यह बात प्रूव हो चुकी है कि बिंदी लगाने से स्‍वास्‍थ को अद्भुत फायदे मिलते हैं। तो चलिए आज हम बात करते हैं कि बिंदी लगाने से आपको क्‍या हेल्‍थ बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Hindu Rituals : ये 2 खास दिन हैं हाथ में बंधे कलावे को उतारने और बदलने के लिए शुभ

bindi health benefits jyotish shastra

फोक्‍स बनाए रखने में मदद करती है

माथे पर जिस स्‍थान पर बिंदी लगाई जाती है उस स्‍थान पर शरीर की सारी प्रमुख नसे एक दूसरे को काट रही होती हैं। इससे यहां पर आज्ञा चक्र बन जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं की माने तो इस स्‍थान पर बिंदी लगाने से यह चक्र हमेशा एक्टिव रहता है। इससे महिलाओं को शांति मिलती है और तनाव दूर रहता है।

इसे जरूर पढ़ें:अब अपने चेहरे के हिसाब से पसंद करें बिंदी, जो देगी आपको एक ब्यूटीफुल लुक

सिरदर्द मे मिलती है राहत

अगर आपको एक्‍यूप्रेशर पर थोड़ा भी विश्‍वास है तो उस हिसाब से माथे पर बिंदी लगाने पर जो स्‍थान दबता है उससे सिर दर्द की समस्‍या दूर हो जाती है। दरअसल बिंदी जिस स्‍थान पर लगाई जाती है वहां एक नस होती है वह जैसे ही दबती है वैसे ही शरीर में ब्‍लड सरक्‍यूलेशन सही हो जाता है। वैसे इस थेरेपी से भी से भी आपको कई लाभ मिलेंगे

bindi health benefits jyotish shastra

साइनस हो जाता है ठीक

अगर आपको साइनस की समस्‍या है तो आपको बिंदी जरूर लगानी चाहिए। बिंदी लगाने से ट्राईगेमिनल तंत्रिका पर दवाब बनता है। इससे नाक और उसके आस पास जमा हुआ म्‍यूकस ब्‍लड सर्क्‍यूलेशन के साथ ठीक होना शुरु हो जाता है और साइनस और सूजनसे आराम मिल जाता है। (इससे भी दूर होती है साइनस प्रॉब्‍लम)

झुर्रियां हो जाती हैं कम

बिंदी लगानेसे चेहरे की मांसपेश्यिां भी एक्टिव हो जाती है और इससे चेहरे का बल्‍ड सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है। इससे आपके चेहरे पर मौजूद झुर्रियां भी कम होने लगती हैं। दरअसल माथे पर जिस स्‍थान पर बिंदी लगाई जाती है उस स्‍थान पर सुपराट्रोचीलर नर्व होती है, जिस पर दबाव पड़ने पर त्‍वचा चमकदार हो जाती है।

bindi health benefits jyotish shastra

आंखों की मसल्‍स को मजबूत बनाती है

माथे पर बिंदी लगाने से एक ऐसी तंत्रिका पर भी दबाव पड़ता है जो हमारी आंखो की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है। इससे हमारी आंखों की रौशनी तेज होती है

सुनने की शक्ति बढ़ जाती है

माथे पर बिंदी लगाने से जिस नस पर दबाव पड़ता है उसका प्रभाव कानों तक जाता है। जो महिला बिंदी लगाती है उसके सुनने की शक्ति भी बढ़ जाती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP