हमारे शरीर में कई ऐसी चीज़ें होती है जिन्हें हम आम समझ लेते हैं, लेकिन वो हमारी सेहत से जुड़े बहुत सारे राज़ खोल देती हैं। ऐसा ही कुछ होता है जब हमारी स्किन और नाखून ये बताने लगते हैं कि शरीर का कोई महत्वपूर्ण अंग अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है। कई बड़ी बीमारियों का संकेत पहले से ही नाखूनों या स्किन पर अलग-अलग तरह से दिखता है। अगर सिर्फ नाखूनों की बात करें तो क्या आपने कभी नोटिस किया है कि कभी ये पीले, कभी पूरे सफेद तो कभी काले दिखने लगते हैं?
क्या इसके पीछे का कारण आप जानते हैं?
नाखूनों को लेकर क्या कहती है रिसर्च?
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की हेल्थ वेबसाइट health.harvard.edu में नाखूनों को लेकर कई सारी बातें कही गई हैं। नाखूनों पर उम्र का असर तो दिखता ही है इसलिए अगर आपकी उम्र बढ़ रही है और नाखून कमजोर होने लगे हैं और कम बढ़ते हैं तो ये जायज है, लेकिन अगर नाखूनों में बहुत जल्दी बदलाव दिख रहा है तो ये खतरे की घंटी हो सकता है। लिवर की बीमारी, सोरायसिस, लंग्स की बीमारी, हार्ट वाल्व आदि के बारे में नाखूनों से पता चल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- नाखूनों का शेप बता सकता है पर्सनालिटी का राज़, जानें कैसे
1. नाखूनों में डार्क लाइन दिखना
कई बार नाखूनों में कुछ दिनों के अंदर ही डार्क ब्राउन या ब्लैक रंग की लाइन दिखने लगती है और अगर आपको कोई चोट नहीं लगी है या फिर किसी तरह से नाखून डैमेज नहीं हुआ है और ये अपने आप दिखने लगी है तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।
इसे मेलानोमा का एक लक्षण माना जाता है। मेलानोमा एक बहुत ही गंभीर तरह का स्किन कैंसर होता है और अगर सही समय पर पता चल गया तो इसका इलाज भी सही से हो सकता है।
2. नाखूनों का स्किन से ऊपर उठना
कई बार आपने देखा होगा कि नाखून स्किन से भी ज्यादा ऊपर उठने लगते हैं और ऐसा लगता है कि वो स्किन से अटैच ही नहीं हैं। अगर ऐसी स्थिति होती है तो नाखून के आस-पास का हिस्सा सफेद होने लगता है। ऐसा इन कारणों से हो सकता है-
- फंगल इन्फेक्शन
- सोरायसिस
- मैनिक्योर के कारण लगी चोट
- नाखूनों के नीचे किसी शार्प ऑब्जेक्ट से सफाई करना और उन्हें स्किन के अलग कर देना
ऐसे में एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेना सही होता है ताकि आपके नाखूनों का इन्फेक्शन अगर हो तो उसे रोका जा सके।
3. नाखूनों के आस-पास सूजन
अगर आपके नाखूनों के आस-पास सूजन होती है और रंग में बदलाव दिख रहा है तो हो सकता है कि ये किसी तरह के इन्फेक्शन का संकेत हो। अगर दर्द नहीं भी हो रहा है तो भी आपको डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है। ऐसे मामलों में कई बार नाखूनों के आस-पास घाव बन जाते हैं।
4. नाखूनों का ग्रीन या ब्लैक हो जाना
ऐसा किसी बैक्टीरिया के कारण हो सकता है। ये नाखून में इन्फेक्शन या किसी बैक्टीरिया के कारण हो सकता है। अगर सही समय पर ट्रीटमेंट न किया जाए तो नाखूनों का इन्फेक्शन और ज्यादा खराब हो सकता है।
5. नाखूनों का पीला हो जाना
ऐसा कई बार ज्यादा दिनों तक डार्क नेल पॉलिश लगाने के कारण या स्मोकिंग के कारण भी हो सकता है। पर अगर आपके नाखून पीले हो गए हैं, मोटे होने लगे हैं या फिर वो बढ़ना बंद हो गए हैं तो इसका मतलब ये है कि आपके शरीर में कुछ चल रहा है।
ये लंग डिजीज, रह्युमेटोइड अर्थराइटिस, लिवर की समस्या या नाखूनों के इन्फेक्शन के कारण हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- शुरू हो रही है किडनी की बीमारी तो आपका शरीर आपको देता है ये संकेत
6. नाखूनों के बीच में जगह
कई लोगों के नाखूनों की विड्थ में गड्ढा जैसा बन जाता है और ऐसा लगता है कि नाखून का शेप खराब हो गया है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है जैसे -
- किसी बीमारी के ठीक होने के बाद
- नाखूनों में किसी तरह की चोट के बाद
- कीमोथेरेपी के बाद
- स्ट्रेस के कारण
ऐसे समय में आपके नाखून कुछ समय के लिए बढ़ना बंद हो जाते हैं और उनकी खाली जगह रह जाती है।
7. मोटे और ओवरग्रोथ वाले नाखून
कई बार नाखूनों का शेप मोटा, भद्दा और सींग जैसा हो जाता है। ऐसा ओवरग्रोन नेल्स के कारण होता है। ये जेनेटिक समस्या भी हो सकती है। अगर आपको कोई बीमारी है जैसे सोरायसिस, ब्लड सर्कुलेशन में समस्या है या फिर ब्लड प्यूरिफिकेशन को लेकर समस्या है तो ऐसा हो सकता है।
इस तरह के नाखूनों को काटने और मैनेज करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेनी पड़ सकती है।
8. नाखूनों का कर्वी हो जाना
कई बार लोगों के नाखूनों में ये बदलाव होता रहता है, लेकिन उन्हें पता ही नहीं चल पाता है। पर नाखून नीचे की ओर मुड़ने लगते हैं और ये धीरे-धीरे चौड़े होने लगते हैं। ऐसा जेनेटिक समस्याओं के कारण भी हो सकता है, लेकिन अगर इनके साथ सूजन भी बनी हुई है तो ऐसा लंग्स, दिल की बीमारी, लिवर की बीमारी, पेट या आंतों की बीमारी के कारण हो सकता है।
9. नाखूनों के रंग में अलग तरह का बदलाव
कई बार नाखूनों के रंग में अलग तरह का बदलाव देखने को मिलता है और अलग-अलग रंग आपको नाखूनों की अलग कहानी बताता है जैसे-
नाखूनों में नीलापन- खून में ऑक्सीजन की कमी या किसी तरह के जहर का असर
सफेद नाखून- लिवर या डायबिटीज की समस्या
आधे गुलाबी आधे सफेद नाखून- किडनी की समस्या
पीले नाखून- लिवर, लंग्स या फिर किसी तरह के इन्फेक्शन की वजह से
डस्की, लाल, बदरंग से नाखून- दिल की समस्या, एलोपेशिया की समस्या, अर्थराइटिस की समस्या, डर्मेटो मायोसाइटिस की समस्या
काले नाखून- किसी बीमारी का लक्षण, चोट का लक्षण, खून में किसी तरह की कमी का लक्षण
तो ये सब कुछ आपको बताते है कि आखिर नाखूनों में किस तरह की समस्या हो रही है और कैसे डॉक्टर के पास जाना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों