हर हफ्ते बुधवार के दिन अपनी special series में हम आपको कैंसर से बचाने वाले हर्ब्स से रूबरू कराते हैं। इस हफ्ते हम आपको skin cancer से बचाने वाले हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं। उम्मीद है हर बार की तरह यह special series भी आपको पसंद आएगी।
जब skin के सेल्स एब्नॉर्मल तरीके से बढ़ना शुरू कर देते हैं तो skin cancer होता है। Skin cancer का बड़ा कारण आपके द्वारा इस्तेमाल होने वाले beauty product, खासकर sunscreen हो सकता हैं। Sunscreen में धूप से बचने के लिए कई टॉक्सिक केमीकल भरे होते हैं जो skin को जरूरी विटामिन डी भी नहीं लेने देते है। कई बार nutritional defficiency भी skin cancer का कारण होती है।
Skin cancer हर तरह के skin टोन वाले ladies को हो सकती है। चाहे ड्राई स्किन हो या ऑयली, सेंसेटिव स्किन हो या नार्मल। Skin के रंग या skin पर पाए जाने वाले तिल का आकार या रंग बदलने लगे तो यह skin cancer के लक्षण हैं। लेकिन परेशान ना हो क्योंकि कुछ हर्ब्स को अपनी डाइट में शामिल कर आप skin cancer के खतरे से बच सकती हैं। स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केन्द्र के नेचुरोपैथ डॉक्टर प्रमोद बाजपाई (RMO) हमें इससे बचने वाले कुछ हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं।
Skin Cancer से बचना हैं तो आज से लें ये 5 आयुर्वेदिक herbs
आज हम अपनी health care special series में skin cancer से बचाने वाले हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं।