herzindagi
Monsoon season nails infection home remedies

नाखूनों में हो गया है इंफेक्‍शन तो इन घरेलू उपायों से करें उन्‍हें दुरुस्‍त

इंफेक्‍शन होने से नाखूनों के आस-पास सूजन आ जाती है या फिर मवाद पड़ जाता है, जिससे बेतहाशा दर्द होता है। मगर आप चाहें तो इस इंफेक्‍शन से निजात पा सकती हैं। इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय आज बताएंगे। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-17, 22:30 IST

मानसून का मौसम अपने साथ बारिश तो लाता है मगर साथ में बहुत सारी बीमारियां और इंफेक्‍शन भी ले आता है। इन इंफेक्‍शंस में से एक है नेल फंगस। यह हाथ और पैरों के नाखूनों में हो जाता है। ज्‍यादातर यह हाथ के नाखूनों में होता है। यह गंदगी, प्रदूषण, साफ-सफाई न होने और पसीने के कारण होता है। जो महिलाएं मेनीक्‍योर और पेडीक्‍योर कराती हैं वह भी कभी-कभी इस तरह के इंफेक्‍शन की शिकार हो जाती हैं। क्‍योंकि मेनीक्‍योर और पेडीक्यो‍र करवाते वक्‍त नेल्‍स के क्‍यूटिकल्‍स ओपन हो जाते हैं और अगर उस वक्‍त गंदा पानी क्यूटिकल्स के अंदर चला जाए तो इंफेक्‍शन हो जाता है। इंफेक्‍शन होने से नाखूनों के आस-पास सूजन आ जाती है या फिर मवाद पड़ जाता है, जिससे बेतहाशा दर्द होता है। मगर आप चाहें तो इस इंफेक्‍शन से निजात पा सकती हैं। इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय आज बताएंगे। 

Read More: इन घरेलू नुस्खों से अपने नाखूनों को टूटने से बचाएं

Monsoon season nails infection home remedies

एप्‍पल साइडर वेनिगर 

एसिटिक एसिड और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण एप्‍पल साइडर वेनिगर नाखूनों में होने वाले संक्रमण को बढ़ने नहीं देता। अगर आपके नाखूनों में यह इंफेक्‍शन हो जाए तो आपको पानी और एप्‍पल साइडर वेनिगर बराबर मात्रा में लेना चाहिए और दोनों हाथों को उस मिश्रण में कुछ देर के लिए भिगो लेना चाहिए। अगर आप ऐसा रोज करेंगी तो आपके नाखूनों में हुआ संक्रमण जल्‍दी ठीक हो जाएगा। 

 

चावल का आटा और एप्‍पल साइडर वेनिगर स्‍क्रब 

नाखून की आसा-पास की त्‍वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आपको इस स्‍थान को स्‍क्रबर से साफ करना चाहिए। स्‍क्रब बनाने के लिए आपको चावल का आटा और एप्‍पल साइडर वेनिगर की जरूरत होगी। यह स्‍क्रब एंटीफंगल होता है और हलके हाथों से अगर आप इस स्‍क्रब से नाखूनों के आस-पास की त्‍वचा को साफ करेंगे तो संक्रमण कुछ ही दिनों में सही हो जाएगा। आपको इस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करना चाहिए। 

Read More: जानें आपकी नेल पॉलिश के कलर्स आपकी पर्सनेलिटी के बारे में क्या कहते हैं!

Monsoon season nails infection home remedies

टी-ट्री ऑयल 

यह एक तरह का हर्बल ऑयल होता है। इसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक प्रोपर्टीज होती हैं। फंगस से निपटने के लिए यह दोनों प्रोपर्टीज काफी होती हैं। इसके लिए आपको टी-ट्री ऑयल में कुछ बूंदे कोकोनट या ऑलिव ऑयल की मिलानी चाहिए और फिर इस मिश्रण को कॉटन की सहायता से अफेक्‍टेड नेल्‍स पर लगाना चाहिए। 10 मिनट बाद इसे टूथब्रश से हल्‍के से स्‍क्रब करते हुए इसे वॉश कर लेना चाहिए। ऐसा आपको दिन में 2-3 बार करना चाहिए। 

लहसुन का तेल 

लहसुन का तेल भी नाखूनों में हुए इंफेक्‍शन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं। इसे नाखूनों के इर्द-गिर्द लगाने से न केवल इंफेक्‍शन ठीक हो जाता है बल्कि दोबारा बैक्‍टीरिया भी नहीं पनपते हैं। इसके लिए कुछ लहसुन की कलियां लेकर उसे मैश कर लें। मैश करने के बाद इसका रस निकालें और उसमें थोड़ा सा व्‍हाइट वेनिगर मिला लें। इस मिश्रण को नाखूनों के पास लगाएं। 10-20 मिनट तक मिश्रण को लगा रहने दें। रोजाना इस लेप को लगाने से नाखूनों के आसपास हुआ संक्रमण दूर हो जाएगा। 

Monsoon season nails infection home remedies

नींबू का रस 

नींबू में सिट्रस एसिड होता है। यह एंटीबैक्टिरियल और एंटीसेप्टिक भी होता है। नीबू का रस भी आप संक्रमण होने पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हां, शुरुआत में यह थोड़ा छरछराएगा मगर जैसे-जैसे रस सूखेगा वैसे-वैसे आपका इंफेक्‍शन भी ठीक होता जाएगा। दिन में 3 से 4 बार ऐसा करने पर 3-4 दिन में ही आपके नाखूनों में हुआ इंफेक्‍शन दूर हो जाएगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।